पुलिस जिद पर आ जाए तो अपराधी को पाताल से खोदकर निकाल लाए। आज ऐसे ही जुनूनी पुलिस अधिकारियो की जरुरत है।देवास पुलिस ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया है।हत्या के आरोपियो को घटना के मात्र 6 घन्टे के बाद पकड़ लिया।
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 देवास । अक्सर लोग कहते पुलिस के मामले लम्बे खीचते है व्यक्ति को एफ आई आर लिखवाने के लिए कई बार थाने के चक्कर लगाने होते है।जिले में हत्या के आरोपियो को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की।
2 आरोपियो को 6 घंटे मे किया गिरफ्तार
यह घटना ग्राम देवगढ़ में एक मेले के दौरान पुरानी रंजिश को लेकर 2 आरोपियो ने कन्हैया की हत्या कर दी थी। इधर सूचना पर पहुची पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना मे लिया। पुलिस ने तफ्तीश करते लोगो से पूछताछ आधुनिक तकनीक मिले साक्ष्यों के आधार पर कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस की पूछताछ में दोनो आरोपियो ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
घटना का संक्षिप्त विवरण
19 मार्च 2025 को थाना हाटपीपल्या को सूचना मिली कि ग्राम देवगढ़ में मेले के दौरान आरोपी दीपक भील और सुनेर भील, दोनों निवासी ग्राम अगेरा (थाना सोनकच्छ), ने पुरानी रंजिश के कारण कन्हैया पिता कमल नाल, निवासी ग्राम हरनावदा (थाना सोनकच्छ), की हत्या कर दी। सूचना के आधार पर थाना हाटपीपल्या में अपराध क्रमांक 147/2025, धारा 103(1), 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई।