ब्रेकिंग
हरदा: हंडिया व रहटगांव के रोजगार मेलों में 46 युवा चयनित हुए हरदा: खनिज विभाग ने रेत के अवैध परिवहन करते एक ट्रेक्टर किया जप्त कलेक्टर श्री सिंह बोले वनग्रामों में कैम्प लगाकर ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलायेंगे ! वनग्... अपूर्ण पेयजल योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करें, पूर्ण पेयजल योजनाओं को पंचायतों को सौंपें कलेक्टर श्री सिं... Kheti kisani: खिरकिया : महिला किसान दिवस महिला कृषकों ने खेती में अपने- अपने अनुभव साझा किये शरदसुपरमून सबसे चमकीला और सबसे बड़ा दिखेगा आज (17 अक्‍टूबर ) शाम – सारिका हंडिया: ग्राम हंडिया के वार्ड क्रमांक 8 में 8 दिनों से पेयजल व्यवस्था ठप्प, परेशान होकर महिलाएं पहुं... अगर बनना है करोड़पति तो इन मूर्तियो को घर मे करे स्थापित, किन 7 मूर्तियां घर मे होती माँ लक्ष्मी की क... Ladli Behna Yojana: दीपावली का त्यौहार सामने है लाड़ली बहनो की उम्मीद बड़ी क्या इस दिवाली पर मिलेगे ... Shadi Loan Yojana: शादी के लिए सरकार देगी 40 लाख रुपए का लोन, ऐसे करे आवेदन

5 साल की मासूम के साथ दरिंदगी करने वाले हैवान दरिंदे को पकड़ने के लिए 6 दिन से फौजीयो की तरह जंगल में डेरा डाले हुए थे पुलिस कप्तान श्री चौकसे सहित 200 पुलिस जवान, आज पकड़ाया आरोपी

तेज बारिश रात के अंधेरे में जंगली वन्य प्राणियों और जहरीले सांपों के बीच स्वयं एसपी अभिनव चौकसे सरगर्मी से आरोपी की तलाश में जुटे रहे।

हरदा: छिपाबड़ थाना क्षेत्र के एक गांव में 23 सितंबर को 5 वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म की घटना हुई। इस घटना के बाद पीड़ित मासूम का हरदा जिला अस्पताल में 5 दिन इलाज चला। 21 वर्षीय दरिंदे युवक सुनील कोरकुू घटना के बाद फरार हो गया था। पुलिस कप्तान अभिनव चौकसे ने आरोपी युवक पर दस हजार का इनाम भी रखा था।

घटना के बाद परिवार सहित सेन समाज और सर्व समाज ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चक्काजाम भी किया।

धरना प्रदर्शन का सिलसिला धीरे धीरे हरदा जिले सहित आसपास के जिलों में भी चला। सेन समाज संगठन ने सीएम के नाम अपने अपने क्षेत्र में अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की।

एसपी अभिनव चौकसे ने संभाला मोर्चा जंगल में डाला डेरा, 200 पुलिस कर्मियों के साथ

संयुक्त संगठित पुलिस अधिकारी टीम मोरगड़ी खालवा सिराली कायदा रहटगांव में गांव गांव पहुंचे।।  6 दिनों से फरार चल रहे रेपिस्ट को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई।

एसपी अभिनव चौकसे की कुशल रणनीति, नेतृत्व क्षमता और कार्यशैली पर जाता है जिन्होंने अपनी पूरी टीम के साथ हर पल नेतृत्व करते हुए जंगलों की खाक छानी, लगातार एक फौजी की तरह पूरा पुलिस महकमा अपने कप्तान के साथ जंगलों में दिन रात बरसते पानी,जंगली जीवो के खतरे की परवाह न करते हुए रेपिस्ट की तलाश करता रहा ,विगत 6 दिनों में मात्र कुछ घंटे की नींद एवं थोड़ा बहुत भोजन कर पुलिस टीम ने दिन रात एक कर रेपिस्ट सुनील कोरकू को धर दबोचा

आरोपी ने खाया जहर, भोपाल रैफर 

इधर आरोपी को पुलिस ने पकड़कर रहटगांव थाने लेकर गई लेकिन वहा आक्रोशित भीड़ को देखते हुए उसे हरदा लाया गया। इस दौरान आरोपी ने जहर खाने की बात कही तो उसे हरदा जिला अस्पताल भर्ती किया।जहा डॉक्टरों ने उसका इलाज किया। उसके बाद उसे भोपाल हमीदिया रेफर कर दिया गया।

- Install Android App -

 दुष्कर्म के आरोपी को पकड़ने वाली टीम के दो पुलिस कर्मी सड़क हादसे में घायल, रात्रि जागरण के कारण आया नींद का झोका और बाइक सहित गिरे 

कई पुलिस कर्मी भूखे प्यासे दो से तीन दिन तक रात्रि जागरण कर आरोपी की तलाश कर रहे थे। आज सुबह आरोपी नजर पूरा में पकड़ाने की सूचना मिलने के बाद टेमागांव के जंगलों से मोटरसाइकिल से वापस हरदा आ रहे एएसआई भगवान यादव और प्रधान आरक्षक बब्बर धुर्वे टेमागांव के पास टोल नाके के डंडे से टकरा कर गिर गए। और बाइक भी कुछ दूरी पर गिर गई। दोनो घायल हो गए। उन्हें डायल 108 से हरदा जिला अस्पताल लेकर आए। जहा एएसआई भगवान यादव को भोपाल रैफर कर दिया गया। वही प्रधान आरक्षक धुर्वे का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

 

 पुलिस कप्तान सहित लगभग 200 पुलिसकर्मी आरोपी की तलाश जगह-जगह कर रहे थे।

पुलिस टीम को ना उन्हें सोने की सुध ना खाने की सुध, ना कपड़ों की ओर नहीं ,शरीर की चिंता रही ।सर्चिंग टीम के पुलिस कर्मी वनक्षेत्रों ,जंगलों में गया हुआ सफ सुथरा नहीं दिखा। सभी जवान कीचड़ से लथपथ थे। वर्दी और सिविल ड्रेस पसीने से तर बतर थी।

फिर भी उनका जोश आरोपी को पकड़ने के बाद भी उतना ही दिखाई दिया जितना पहले था।

इसके बावजूद भी एसपी अभिनव चौकसे ने अपनी पूरी टीम के साथ-साथ ग्रामीणों की भी सराहना की, प्रशंसा की ।पुलिस कर्मियों पर जरा भी अभियान की लकीर नहीं दिखी ।जिले वासियों ने भी एसपी अभिनव चौकसे एवं साथी पुलिस कर्मियों की मेहनत और आरोपी को पकड़ने की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए उनका हौसला बढ़ाया।सर्चिंग टीम में जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी  एसडीओपी थाना एवं चौकियों के प्रभारी सहित पुलिस कर्मी अपने कप्तान के साथ रहे मौजूद।

टीम मकड़ाई: सन्दीप अग्रवाल टिमरनी/ ,ब्रजेश पाटिल सिराली

 

Big news harda: दुष्कर्म के आरोपी को पकड़ने वाली टीम के दो पुलिस कर्मी सड़क हादसे में घायल, एक भोपाल रैफर!चार दिन से जंगल में भूखे प्यासे रात्रि जागरण कर ढूंढ रहे थे आरोपी को।