मकड़ाई एक्सप्रेस 24 बिलासपुर।गांव मे मेहमान के रूप मे आनेवाले दामाद लोगों के घरों मे घुसकर हरकत कर रहे।एक ऐसा ही मसला रतनपुर क्षेत्र में रहने वाली दिव्यांग किशोरी से छेड़खानी का सामने आया है। जहां किशोरी के विरोध करने पर युवक ने उससे मारपीट की।
पूरा मामला विस्तार से
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रतनपुर क्षेत्र में रहने वाले किसान ने अपनी दिव्यांग बेटी से छेड़खानी की शिकायत की है। किसान ने बताया कि शनिवार की रात वह काम से पास के गांव चले गए। दूसरे दिन सुबह उनकी पत्नी काम करने के लिए खेत पर चली गई। घर पर उनकी दिव्यांग बेटी और छोटी बेटी घर पर थी। शाम को उनकी छोटी बेटी सब्जी लेने के लिए बाजार चली गई।
बुरी नीयत से गांव का दामाद घर मे घुसा
इस दौरान मौके का फायदा उठाते हुए गांव में रहने वाले एक व्यक्ति का दामाद उनके घर पर घुस आया। उसने किसान की दिव्यांग बेटी से छेड़खानी करते हुए उसके कपड़े उतारने की कोशिश की। घबरा कर किशोरी ने चिल्लाना शुरु कर दिया।
छोटी बहन को आता देख भागा युवक
युवक द्वारा गलत हरकत करने पर किसान की बेटी ने शोर मचाना शुरु किया तो गुस्से में युवक ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। बहन की आवाज सुनकर किसान की छोटी बेटी भी घर पहुंच गई। उसे देखते ही आरोपित भाग निकला।
पुलिस कर रही आरोपी की तलाश
आरोपी ने किशोरी के साथ मारपीट की जिससे उस के चेहरे में चोटें आई हैं। इधर किसान की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है। इस बीच आरोपी गांव से फरार हो गया है। पुलिस की टीम उसकी तलाश कर रही