पहलगाम हमले के विरोध मे भोपाल में लगे पोस्टर: अब हमें भी धर्म पूछना पड़ेगा, अपने बच्चों के भविष्य के लिए आदत डाल लीजिये
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भोपाल।प्रदेश की राजधानी में लगा एक पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है। विहिप द्वारा लगा यह पोस्टर पहलगाम 22 अप्रैल हुए आतंकी हमले के विरोध स्वरूप है,तो कॉंग्रेस ने इसे दूषित मानसिकता बताया है।पहलगाम मे आतंकी हमले मे 26 निर्दोष लोगो की मौत हो गई थी। इस घटना मे आतंकियो द्वारा धर्म पूछकर गोली चलाई है।
इस घटना को लेकर पूरे देश मे आक्रोश है खासकर जब आतंकी द्वारा धर्म पूछकर और गैर मुस्लिम की पुष्टि होने पर गोली मारी गई।
नाम पूछकर व्यवहार करे।
अब विश्व हिंदू परिषद ने लोगों से अपील की है कि वे नाम पूछकर ही चीजें खरीदें या काम करवाएं। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के विरोध में विश्व हिंदू परिषद ने पोस्टर लगा कर विरोध किया। शहर के भेल क्षेत्र के रत्नागिरी चौराहे पर लगाए गए पोस्टर के माध्यम से कहा गया कि धर्म पूछकर आतंकवादियों ने 28 पर्यटकों को मारा। अब हमें भी धर्म पूछना पड़ेगा। आदत डालिए नाम पूछने की। अपने बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए नाम पूछना पड़ेगा।