ब्रेकिंग
क्षेत्रवासियों व कांग्रेस जनों द्वारा धूमधाम से मनाया हरदा विधायक डॉ. दोगने का जन्मोत्सव, मां नर्मदा... हंडिया: बस स्टैंड चौराहा अतिक्रमण की चपेट में अब तो जाम की बन रही स्थिति , तहसीलदार और ग्राम पंचायत ... मऊगंज: ASI की हत्या, तहसीलदार के हाथ पैर तोड़े, घटना पर सीएम सख्त हमलावरो पर कठोर कार्रवाई के दिए आ... मप्र :  आसमान में छाये बादल मौसम में आया बदलाव, एक दर्जन जिलों में हो सकती है बारिश ग्वालियर के कमलाराजा अस्पताल में आधी रात मे लगी आग : 150 से अधिक लोगो को बाहर निकाल कर बचाया एआर रहमान को सीने में दर्द के बाद अस्पताल में किया भर्ती,  वकीलो के चक्काजाम के दौरान आम लोगो की भी हुई फजीहत! वकीलों ने टी आईं और उनके ड्राईवर को पीटा। वकीलों... हरदा. नपा तत्कालीन सीएमओ सहित दो अन्य पर सिविल लाइन थाने में FIR दर्ज, नपा से ठेकेदार की निर्माण कार... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 15 मार्च 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे BHRC ग्रुप हरदा: तीन चार साल से घुटनों के दर्द से परेशान बुजुर्ग शारदा बाई का आयुष्मान योजना के तहत ...

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र आम नागरिकों के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होगी । योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करे।: विधायक डॉक्टर दोगने

जिला अस्पताल परिसर में “प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र” का हुआ शुभारंभ

हरदा , मंगलवार को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर प्रदेश के 50 जिलों में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का शुभारंभ हुआ। इसी क्रम में हरदा के जिला अस्पताल परिसर में जन औषधि केंद्र का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक डॉ. आर.के. दोगने और पूर्व मंत्री श्री कमल पटेल ने किया । इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गजेंद्र शाह, उपाध्यक्ष श्री दर्शन सिंह गहलोत और जिला भाजपा अध्यक्ष श्री राजेश वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एच.पी. सिंह और सिविल सर्जन डॉक्टर मनीष शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण मौजूद थे। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान धन्वंतरि और मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्वलित कर उपस्थित अतिथियों ने किया।

- Install Android App -

   इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्री कमल पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के मामले में गत 20 वर्षों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना “आयुष्मान भारत” के तहत गरीब परिवारों को एक वर्ष में 5 लाख रू. तक के उपचार की निशुल्क सुविधा प्राइवेट अस्पतालों में उपलब्ध कराई गई है। पूर्व मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर कहा कि जन औषधि केंद्रों पर बहुत ही कम दर पर सभी दवाइयां उपलब्ध हैं। उन्होंने नागरिकों से इस सुविधा का लाभ उठाने की अपील की।

विधायक श्री दोगने ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र आम नागरिकों के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होंगे। उन्होंने इस योजना के व्यापक प्रचार प्रसार की आवश्यकता बताई। उन्होंने सिविल सर्जन और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि जिला अस्पताल में मरीजो को निशुल्क और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।