ब्रेकिंग
बड़ी खबर हरदा से तेंदूपत्ता तोड़ने गई आदिवासी महिला पर सूअर ने किया हमला , महिला गंभीर घायल तेज गर्मी से सड़कों पर सन्नाटा छाया: तेज गर्मी से लोग परेशानः 40 डिग्री पर पहुंचा पारा, बढ़ी उमस, शी... हरदा: बरसात में करंट से बचने के लिये विद्युत वितरण कंपनी ने एडवायजरी जारी की तेज़ आंधी में पेड़ गिरने से मकान क्षतिग्रस्त — नगर पालिका से शीघ्र कार्रवाई की मांग Aaj ka rashifal: आज दिनांक 18 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे Harda Sirali: रिश्वतखोर पटवारी को 4-4 साल के सश्रम कारावास की सजा , वर्ष 2017 में किसान से नामांतरण... दिल्ली में निर्माणाधीन इमारत गिरी 3 की मौत ! हवा आँधी बारिश से हुआ हादसा हरदा: रेत एवं गिट्टी के अवैध भण्डारण में प्रयुक्त 2 ट्रेक्टर ट्राली जप्त मेडिकल स्टोर से दाढ़ दर्द की गोली मांगी, दुकानदार ने धोखे से दे दी सल्फास की गोली महिला की हुई मौत हरदा: चना, मसूर व सरसों उपार्जन के लिये 21 मई से पूर्व स्लॉट बुक कराएं

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र आम नागरिकों के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होगी । योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करे।: विधायक डॉक्टर दोगने

जिला अस्पताल परिसर में “प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र” का हुआ शुभारंभ

हरदा , मंगलवार को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर प्रदेश के 50 जिलों में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का शुभारंभ हुआ। इसी क्रम में हरदा के जिला अस्पताल परिसर में जन औषधि केंद्र का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक डॉ. आर.के. दोगने और पूर्व मंत्री श्री कमल पटेल ने किया । इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गजेंद्र शाह, उपाध्यक्ष श्री दर्शन सिंह गहलोत और जिला भाजपा अध्यक्ष श्री राजेश वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एच.पी. सिंह और सिविल सर्जन डॉक्टर मनीष शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण मौजूद थे। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान धन्वंतरि और मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्वलित कर उपस्थित अतिथियों ने किया।

- Install Android App -

   इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्री कमल पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के मामले में गत 20 वर्षों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना “आयुष्मान भारत” के तहत गरीब परिवारों को एक वर्ष में 5 लाख रू. तक के उपचार की निशुल्क सुविधा प्राइवेट अस्पतालों में उपलब्ध कराई गई है। पूर्व मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर कहा कि जन औषधि केंद्रों पर बहुत ही कम दर पर सभी दवाइयां उपलब्ध हैं। उन्होंने नागरिकों से इस सुविधा का लाभ उठाने की अपील की।

विधायक श्री दोगने ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र आम नागरिकों के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होंगे। उन्होंने इस योजना के व्यापक प्रचार प्रसार की आवश्यकता बताई। उन्होंने सिविल सर्जन और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि जिला अस्पताल में मरीजो को निशुल्क और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।