हरदा जिले में प्रवाह संस्था द्वारा चलाई जाने वाली स्माइल इंटर्नशिप के तहत पंकज गार्गे ने ‘ संविधान और संविधान की महत्ता ‘ विषय पर लोगों के बीच सत्र आयोजित किए।इन्होंने एक महीने की इंटर्नशिप को पूरा किया है जिसमें स्वयं से समाज की यात्रा शामिल थी साथ ही अमरीन अली ने महिला सशक्तिकरण और मुस्कान खान ने पितृसत्ता पर युवाओं के साथ चर्चाएं की और सत्र संचालित किए एवं अपनी सफलतम इंटर्नशिप का सम्मान पत्र हासिल किया।
स्माइल इंटर्न्स ने अपने अनुभव साझा करते हुए इस बीच आने वाली चुनौतियों के बारे में बताया कि कई बार उन्हें हॉस्टल या स्कूल में परमिशन नहीं मिल पाई जिसके कारण उन्हें कम्युनिटी के बीच अपनी गतिविधियां संचालित करनी पड़ी। 1 सितंबर गुरुवार को एडीसी डांस क्लास में सम्मान समारोह आयोजित किया गया इस दौरान ‘ 5 थ ‘ स्पेस को लेकर यूथ अड्डा आयोजित किया गया। जिसमे परिवार, दोस्त ,मनोरंजन और करियर के अलावा भी ऐसी कोई जगह हो सकती है जिसमें व्यक्ति अपनी बात बिना झिझक के बिना संकोच के कह सके। ऐसा एक स्थान बनाने का संकल्प लिया।
जो कही भी बन सकता है बस हमे इसके लिए नॉन जजमेंटल स्पेस बनाने की जरूरत है। प्रवाह संस्था के मध्य प्रदेश कोऑर्डिनेटर हर्षा सिंघी और श्रद्धा पांडे इस कार्यक्रम में फैसिलिटेटर के रूप में उपस्थिति रही और इंटर्न पंकज गार्गे , अमरीन अली और मुस्कान खान को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस दौरान हरदा जिले के अलग-अलग क्षेत्र के युवा साथी मौजूद रहे।