देह व्यापार: स्पा सेंटर मे चल रहा देह व्यापार पुलिस ने मारा छापा, खूबसूरत हसीनाएं मसाज के नाम पर लूटा रही आबरू, रईस जादे पकड़ाए।संचालक सहित 3 युवक और युवतियां पकड़ाई
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 जबलपुर।शहर के बाहर से आकर कुछ लोग किराये के दुकान मकान व्यवसाय या रहवास के लिए लेते है फिर धीरे धीरे अनैतिक कार्य करते है। ऐसे ही मामले मे पुलिस को शहर के विजय नगर थाना क्षेत्र में एक स्पा सेंटर में मे अनेतिक कार्य की सूचना मिली थी। पुलिस टीम द्वारा छापा मारा गया।
3 युवको को रंगे हाथ पकड़ा
स्पा सेंटर के अंदर छोटे-छोटे कई केबिन मिले है। जिनमे युवक-युवतियों के तीन जोड़े को आपत्तिजक स्थिति में पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा।पुलिस ने संचालक सहित युवक युवतियों को पकड़कर थाने ले गई जहां, उनसे पूछताछ की जा रही है।
आपत्तिजनक सामग्री मिली
पुलिस ने बताया की मामला विजय नगर थाना क्षेत्र के कृषि उपज मंडी के पीछे स्पा सेंटर का है। जिसकी संचालक गोरखपुर पीपल मोहल्ला निवासी शीतल बावरिया है ।पुलिस ने बुधवार की रात को अचानक स्पा सेंटर की घेराबंदी कर जांच किया। जहां अलग-अलग कमरे में युवक-युवतियों के तीन जोड़े आपत्तिजक स्थिति में मिले है। मौके से कुछ आपत्तिनक सामग्री भी प्राप्त हुई है। सेंटर का संचालक भी उपस्थित मिला।तीन अन्य युवतियां भी सेंटर के अंदर मिली है।
ग्राहक को युवतियां दिखाकर रेट तय होता
मसाज की आड़ में अवैध कार्यआरंभिक जांच और छानबीन में पता चला है कि स्पा सेंटर के काउंटर पर युवती बैठती थी। उपभोक्ता के पहुंचने पर वह एक से दो हजार रुपये के मसाज के पैकेज का प्रस्ताव देती थी।पुरुषों के आने पर मसाज के साथ उन्हें सेंटर में कार्य करने वाली युवतियां दिखाई जाती थी।जिस युवती को पुरुष पसंद करते थे, उसके साथ पृथक कमरे में मसाज की सुविधा के नाम पर पांच से आठ हजार रुपये तक वसूले जाते थे।
पुलिस ने छापा मारा तो स्पा सेंटर के अलग-अलग कमरे में गोराबाजार निवासी संदीप सिंह उर्फ प्रेम, शांति नगर गोहलपुर निवासी शेखर नायडू और दीवांश बुधवानी से बाहर निकले। इनके कमरे में एक-एक युवती भी थी।