ब्रेकिंग
हरदा: खनिज के अवैध परिवहन में शामिल 3 ट्रेक्टर जप्त हंडिया: नर्मदा पर्यावरण संरक्षण परिक्रमा के समापन पर नहीं पहुंचे जनप्रतिनिधि! लेकिन उमड़ा जनता का हु... टिमरनी: विधायक अभिजीत शाह ने रेत माफिया के 29 करोड़ घोटाले और रॉयल्टी चोरी के खिलाफ खोला मोर्चा! कले... भागवत कलयुग का अमृत है। डां.कौशलेंद्र महराज  हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा पिड़ित बच्चों के परिजनों को प्रदान की गई सहायता राशि हरदा जिले के किसान बहुत मेहनती और जागरूक हैं। खेती की नई-नई तकनीकों का इस्तेमाल कर अच्छा उत्पादन प्र... पत्नी की बेरहमी से हत्या कर शव को टुकड़े कर कुकर मे उबाला! फिर पेक कर झील में फेंका  MP: पुलिस से बचने के लिया बदमाशो ने बदला हुलिया मुंडवाया अपना सिर! पुलिस की पकड़ में आने के बाद पुलि...  MP NEWS: bhopal ध्वजारोहण और ध्वज फहराने में अंतर समझने की चूक, राज्य शासन के जारी पत्र में दोनों क... जलगांव मे हुए पुष्पक ट्रेन हादसे मे 12 की मौत! मृतकों में नेपाल और यूपी निवासी यात्री

हंडिया: नर्मदा पर्यावरण संरक्षण परिक्रमा के समापन पर नहीं पहुंचे जनप्रतिनिधि! लेकिन उमड़ा जनता का हुजूम ! 

हंडिया। 02 जनवरी को रिद्धनाथ घाट नाभि स्थल हंडिया से मां नर्मदा का पूजन कर नर्मदा पर्यावरण संरक्षण परिक्रमा 20 लोगों द्वारा शुरू की गई थी।

- Install Android App -

21 दिनों तक चलने वाली इस परिक्रमा का समापन समारोह आज जाट ग्राउंड हडिया में किया गया।जिसमें केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित अन्य मंत्री,सांसद व विधायकों को कार्यक्रम में आने का न्योता दिया गया था।ऐसे में पर्यावरण से जुड़े इस कार्यक्रम में एक भी जन प्रतिनिधि का शामिल ना होना चर्चा का विषय रहा। वहीं आसपास के जिलों से हजारों की संख्या में कार्यक्रम में ग्रामीण शामिल हुए।

समापन कार्यक्रम सुबह 11:00 बजे शुरू हुआ दोपहर 12:15 बजे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान वर्चुअल रूप से कार्यक्रम से जुड़े एवं उन्होंने पर्यावरण विद् गौरी शंकर मुकाती एवं उनकी टीम द्वारा नर्मदा संरक्षण व पर्यावरण संरक्षण को लेकर किये जा रहे कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपने तथा अपने बच्चों के जन्मदिन पर एक पौधा अवश्य लगाए जिससे कि पर्यावरण संतुलन बना रहे। वैसे भी हर व्यक्ति को पर्यावरण बचाने के लिए एक पौधा वर्ष में लगाना चाहिए।नर्मदा के साथ ही अन्य नदियों में खेतों से आ रहे रासायनिक खाद के केमिकल से बढ़ते प्रदूषण के चलते दूषित होने का खतरा बढ़ रहा है।पर्यावरण संरक्षण द्वारा इसे रोका जा सकता है