ब्रेकिंग
झाबुआ : जिले में लगतार अवैध शराब के विरूद्ध में अभियान जारी: 121 पेटी अवैध शराब की पेटी जब्त  सिवनी मालवा: कॉलोनी बनाने के लिए काट दिए हरे भरे पेड़: जिम्मेदार बोले जांच करा कर की जायेगी कार्रवाई  हरदा: कलेक्टर श्री जैन ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं चना, मसूर व सरसों उपार्जन के लिये 21 मई से पूर्व स्लॉट बुक कराएं Harda news: रेलवे स्टेशन के सामने सौंदर्यीकरण के नाम पर 45 दुकानदारों को बेदखली के आदेश! कांग्रेस प्... शराब: जहरीली शराब से 14 लोगों की मौत!  पुलिस ने 6 आरोपियो को किया गिरफ्तार! आज का मौसम दिल्ली पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में हीटवेव का खतरा तो मध्य भारत मे आँधी बारिश की सम्भावन... Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों को 1250 रुपए की 24वीं किस्त मिलने वाली है, जानें तारीख और पूरा अपडे... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 13 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा विधायक डॉ. दोगने ने किया विकास कार्यों का भूमि पूजन किया

Raju Shrivastava को अमिताभ बच्चन ने भेजा ऐसा गिफ्ट, जल्द रिकवर होने में करेगा मदद

Raju Shrivastava : कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव इन दिनों अपनी जिंदगी की लड़ाई लड़ रहे हैं। वे इस समय सबसे मुश्किल दौर में हैं। लेकिन अब उनके फैंस के लिए एक राहत देने वाली खबर आई है उनकी हालत में सुधार हो रहा है। लेकिन अभी तक उन्हें होश नहीं आया है। डाॅक्टर्स के मुताबिक उन्हें होश आने में थोड़ा समय लगेगा। राजू श्रीवास्तव के ठीक होने की हर कोई कामना कर रहा है। फैंस के साथ-साथ बाॅलीवुड सेलेब्स भी राजू के जल्द ही ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं। वहीं इसी बीच अमिताभ बच्चन ने राजू श्रीवास्तव के लिए एक खास तोहफा भेजा है। बिग बी मे राजू श्रीवास्तव को 10 मैसेजेस भेजे है। जो कि बहुत ही खास हैं। अमिताभ ने राजू के फोन पर उनके उनके स्वास्थ्य की जानकारी के लिए और उनके जल्द ही ठीक होने की शुभकामनाएं देने के लिए अपने संदेश भेजे हैं।

अमिताभ का राजू का खास तोहफा

- Install Android App -

दरअसल अमिताभ बच्चन ने राजू श्रीवास्तव को करीब 10 मैसेजेस भेजे हैं। जो कि अमिताभ पहले दिन से ही भेज रहे हैं। लेकिन राजू के फोन के बंद होने के कारण उनका परिवार इन मैसेज को देख नहीं पाया। बता दें कि डॉक्टर ने राजू के परिवार से कहा था कि हो सकता है राजू रेस्पांड न कर पा रहे हों वे आसपास की आवाजें नहीं सुन पा रहे हों। ऐसी स्थिति में कोई प्रिय आवाज या बात वे सुनेंगे तो उनका मस्तिष्क अधिक सक्रिय हो सकेगा। इससे उनकी रिकवरी और आसान हो जाएगी। डॉक्टर की इन बातों के अनुसार राजू के परिवार ने सोचा कि राजू अपने आदर्श अमिताभ बच्चन की आवाज सुनकर खुश हो जाएंगे। ऐसे में क्या पता उनके ब्रेने में हरकत जैसा कोई चमत्कार हो जाए।

बिग बी के 10 मैसेजेस

इसके बाद से ही राजू के परिवार ने अमिताभ से कहा कि जो मैसेजेस वे लिखकर भेज रहे हैं क्या वे उसे बोलकर भेज देंगे जो कि राजू को सुनाया जा सके। साथ ही अमिताभ को डॉक्टर की सलाह भी बताई गई। इसके पांच मिनट के अंदर ही अमिताभ ने अपने ही अंदाज में राजू को एक ऑडिओ मेसेज भेजा। जिसमें उन्होंने कुछ ये बातें कहीं कि ‘राजू उठो, बस बहुत हुआ। अभी बहुत काम करना है।’ परिवार का कहना है कि इस मैसेज से फिलहाल कोई चमत्कार तो नहीं हुआ है लेकिन इन मैसेजेस को सुनाने के कारण अमित जी के बिग फैन राजू श्रीवास्तव को अच्छा जरूर लगेगा।