Ram Mandir: श्रीराम मंदिर अयोध्या में स्वरूप प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व गतिविधियों के आयोजन हेतु दायित्व सौंपे
हरदा : श्रीराम मंदिर अयोध्या में स्वरूप प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व जिले में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने गतिविधियों के आयोजन के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित सिसोनिया को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होने नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कलश यात्रा एवं प्रभातफेरी के आयोजन के लिये तथा मंदिरों एवं मदिरों के आसपास साफ-सफाई की व्यवस्था के लिये नगर पालिका तथा जनपद पंचायतों को दायित्व सौंपा है। उन्होने निर्देशित किया है कि सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अपने क्षेत्रों में कलश यात्रा एवं प्रभात फेरी, मंदिरों एवं मंदिरों के आसपास साफ-सफाई की व्यवस्था तथा मंदिरों, पवित्र नदियों व जलाशयों में दीपदान एवं प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
जारी आदेश अनुसार 22 जनवरी को अपने- अपने घरों मेें रौशनी एवं दीप प्रज्जवलन के लिये उन्होने नगर पालिका एवं जनपद पंचायतों को दायित्व सौंपा गया है। इसी प्रकार विशेष ट्रेनों से अयोध्या जाने वाले तीर्थ यात्रिययों के स्वागत के लिये सभी अनुुविभागीय अधिकारी राजस्व को दायित्व सौंपा गया है। स्थानीय कलाकारों एवं संस्थाओं के सहयोग से श्रीराम जानकी जी से संबंधित चित्र, शिल्प, रंगोली आदि का प्रदर्शन एवं आध्यात्मिक एवं सांस्कृृतिक परिचर्चा, नृत्य, नाटिका व भजन संध्या के आयोजन का दायित्व महिला एवं बाल विकास, आदिम जाति कल्याण विभाग, नगर पालिका एवं नगर पंचायत तथा जन अभियान परिषद को सौंपा गया है। इसके अलावा श्रीराम कथा सप्ताह के अंतर्गत गायन, कथा वाचन, रामकक्षा स्त्रोत, रामचरित मानस पाठ आदि पक्षों पर प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिये प्राचार्य एवं नोडल अधिकारी कला वाणिज्य महाविद्यालय तथा जिला शिक्षा अधिकारी को दायित्व सौंपा गया है। सभी कार्यालय में साफ-सफाई का अभियान चलाने तथा रौशनी की व्यवस्था करने हेतु सभी जिला प्र्रमुखों को दायित्व सौंपा गया है।