Big News: सनातन के विरुद्ध है 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम, रोकने हेतु इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 इलाहाबाद : अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को आयोजित राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन को लेकर गाजियाबाद के भोला दास ने जनहित याचिका इलाहाबाद हाईकोर्ट में दायर की। भोलादास ने हाई कोर्ट में दायर याचिका में 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर रोक लगाने की मांग की है। इसके साथ उन्होने देश प्रतिष्ठित पद पर आसीन धर्माचार्य शंकराचार्य द्वारा उठाई गई आपत्ति को भी बताया है।
भोलादास उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के रहने वाले है। याचिकाकर्ता भोलादास ने मा. न्यायालय को बताया कि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में धार्मिक कार्यक्रम में निर्माणाधीन मंदिर में राम लला की मूर्ति स्थापित की जाएगी। इस कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जाएगा।
वहीं ज्ञात हो कि शंकराचार्यों को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर आपत्ति है। जबकि शास्त्रों के अनुसार पौष महीने में कोई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाता है। दूसरी बात मंदिर अभी भी अधूरा है, और अधूरे मंदिर में किसी भी देवता की प्रतिष्ठा नहीं की जा सकती है। ऐसेे ही और तथ्यों को लेकर याचिका दायर की गई है। अभी यह स्पष्ट नही है कि हाईकोर्ट ने याचिका स्वीकार की है या नही इस पर सुनवाई कब होगी यह भी जानकारी नही है।
वहीं एक तरफ राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरे देश में उत्साह है। घर-घर पीले अक्षत बांटे जा रहे है। 22 जनवरी को हर घर में उत्साह से पूजन होगा। इधर दूसरी और विपक्ष लगातार इस कार्यक्रम के विरुद्ध रुख अपना रहा है। कांग्रेस समेत सभी प्रमुख दलों के नेता समारोह में शामिल होने का न्योता ठुकरा चुके हैं।