मप्र में अजब मौसम: कही धूप के साथ रिमझिम फुआर तो कही मूसलाधार बारिश! आलीराजपुर जिले में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी
इंदौर, उज्जैन, जबलपुर सहित 25 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भोपाल। पूरे प्रदेश मे मानसून सक्रिय हो गया है। मानसून ने अजीब से हालात बना रखे है। प्रदेश मे कही कही 24 घन्टे बारिश की हल्की फुहार चल रही है। कुछ स्थानो पर मूसलाधार बारिश ने वहां के हालात बिगाड़ दिए है। नदी नाले भी उफान पर चल रहे है।
इस मामले मे प्रदेश के मौसम विभाग अनुसार पूर्वी मध्य प्रदेश पर चक्रवात सक्रिय। उत्तरी एवं पूर्वी क्षेत्र में लगातार मूसलधार बारिश से बाढ़ के हालात बन रहे हैं, वहीं पश्चिमी एवं दक्षिणी इलाकों में छिटपुट बारिश के साथ रिमझिम फुहार तो कही मूसलाधार बारिश हो रही है।सतना, खजुराहो, भोपाल, खरगोन, नौगांव, टीकमगढ़ में अच्छी बारिश हुई है।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने गुरुवार को आलीराजपुर जिले में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इंदौर, उज्जैन, जबलपुर सहित 25 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। शेष जिलों में भी छिटपुट बौछारें पड़ सकती हैं।