Coronavirus महामारी की वजह से तीन महीने के ब्रेक के बाद भारतीय ओपनर Rohit Sharma गुरुवार को मैदान पर लौटे। Rohit Sharma ने इतने लंबे अंतराल के बाद पहली बार आउटडोर ट्रेनिंग की। Cheteshwar Pujara के राजकोट में ट्रेनिंग शुरू करने के दो दिनों बाद Rohit Sharma भी ग्राउंड पर पहुंचे।
कोरोना वायरस महामारी की वजह से भारतीय क्रिकेटर पिछले लंबे समय से इंडोर ट्रेनिंग ही कर पा रहे हैं। Mohammed Shami उत्तरप्रदेश में अपने फॉर्म हाउस में स्थित मैदान में आउटडोर ट्रेनिंग कर रहे थे। इनके अलावा Ravichandran Ashwin और Shardul Thakur ने भी आउटडोर ट्रेनिंग की थी।
Rohit Sharma के न्यूजीलैंड दौर पर पिंडली में चोट लगी ती और वे IPL 2020 के जरिए स्पर्धात्मक क्रिकेट में वापसी करने वाले थे। कोरोना वायरस की वजह से यह टी20 लीग अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है। Rohit Sharma ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मैदान में वर्कआउट के बाद का फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा, मैदान पर लौटने के बाद मेहनत करना अच्छा लगा। लंबे समय बाद अच्छा महसूस हुआ।” यह साफ नहीं हो पाया कि रोहित शर्मा ने किस मैदान पर आउटडोर ट्रेनिंग की।