मुख्यमंत्री कन्यादान योजना मे 485 जोड़ो का विवाह और 34 का निकाह संपन्न होगा…
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 सागर : मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सागर के बालाजी मंदिर परिसर में सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस बार विशेष बात यह है, कि सोमवार 15 जुलाई को एक ही पंडाल में 485 जोड़े सात फेरे लेंगे जिसमे 34 जोड़ों की निकाह पढ़े जाएंगे।
विवाह सम्मेलन करने एक तरफ नगर निगम युद्ध स्तर से तैयारी करने में जुटा हुआ है, तो दूसरी तरफ इसमें जिन दूल्हा दुल्हन की शादी होने वाली है। उनकी हल्दी रस्म निभाकर समारोह की शुरुआत की गई। क्षेत्रीय विधायक शैलेंद्र जैन और उनकी पत्नी के द्वारा जितनी भी बेटियों का विवाह हो रहा है, उनको निवास पर बुलाकर हल्दी लगाई और उपहार सामग्री में साड़ी के साथ श्रृंगार का सामान भेंट किया।