हरदा / विश्व क्षय दिवस के अवसर पर जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में जिले की टीबी मुक्त 25 पंचायतों के सरपंच, सचिव व सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गजेन्द्र शाह, उपाध्यक्ष श्री दर्शन सिंह गेहलोत, कलेक्टर श्री आदित्य सिंह व जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती सविता झानिया सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे। कार्यक्रम में टीबी मुक्त जिन पंचायतों के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया, उनमें हरदा विकासखण्ड की ग्राम पंचायत धनगांव, खामापड़वा, खेड़ा, बालागांव, बूंदड़ा, केलनपुर, हीरापुर, रहटाखुर्द, रोलगांव, झालवा व गुठानिया, खिरकिया विकासखण्ड की पंचायत बमनगांव, बारंगी, बारंगा, बावड़िया, बेड़ियाकला, मांदला, पिपल्याखुदिया, सक्तापुर, सांरगपुर व जूनापानी मकड़ाई तथा टिमरनी विकासखण्ड की पंचायत खमगांव, दूधकच्छकला, तजपुरा व नांदवा शामिल हैं।
कार्यक्रम के अंत में हरदा जिले को टीबी मुक्त जिला बनाने के लिये उपस्थित सभी अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को शपथ दिलाई गई। कलेक्टर श्री सिंह ने इस अवसर पर कहा कि सामुदायिक सहभागिता से टीबी रोगियों की मदद करने के उद्देश्य से गत 9 सितम्बर 2022 को देश में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान प्रारम्भ किया गया था। दो वर्ष लगातार टीबी मुक्त रहने वाली पंचायतों को रजत श्रेणी में पुरस्कृत किया जाता है तथा प्रथम वर्ष टीबी मुक्त रहने वाली पंचायतों को कांस्य श्रेणी में पुरस्कृत किया जाता है। जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी डॉ. मृत्युंजय सिंह गेहलोत ने बताया कि ग्राम पंचायत बेड़ियाकला लगातार 2 वर्ष से टीबी मुक्त होने से इन्हें रजत पुरस्कार दिया जा रहा है। इसके अलावा 24 अन्य पंचायतें कांस्य श्रेणी में पुरस्कृत की गई।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गजेन्द्र शाह ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में टीबी मुक्त भारत अभियान प्रारम्भ किया गया है। हमारा कर्तव्य है कि इस अभियान के तहत हम हरदा जिले को टीबी मुक्त बनाने का संकल्प लें। जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री गेहलोत ने इस अवसर पर कहा कि पहले टीबी रोग को जानलेवा माना जाता था तथा टीबी रोगी को घृणा की दृष्टि से देखा जाता था और रोगी के साथ छुआछूत की जाती थी। लेकिन अब टीबी रोग का इलाज संभव है। उन्होने सभी सरपंच सचिवों से कहा कि