हंडिया।पुण्य सलिला मां नर्मदा की प्रति वर्ष हजारों की संख्या में श्रद्धालु पैदल दो पहिया चार पहिया वाहन से परिक्रमा करते हैं।सभी परिक्रमाओं का अपने आप में एक विशेष महत्व माना जाता है।
ऐसे में आज ग्राम पंचायत हंडिया के सरपंच लखन लाल भिलाला व उप सरपंच शरण तिवारी अपनी पत्नी शिक्षिका रीता तिवारी एवं 10 वर्षी पुत्री अनन्या तिवारी एबं बड़े भाई संतोष तिवारी के साथ अल सुबह रिद्धनाथ घाट पर पहुंचे।जहां उन्होंने पुण्य सलिला मां नर्मदा का पूजन अर्चन कर चार पहिया वाहन से नर्मदा परिक्रमा पर निकले।इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों द्वारा पुष्प हार से सम्मान किया गया।उपसरपच शरण तिवारी ने बताया कि मेरी माता जी की नर्मदा परिक्रमा करने की बहुत इच्छा थी जिसे आज में पूरा कर रहा हूं मुझे अत्यधिक प्रसन्नता हो रही है।