मकड़ाई एक्सप्रेेस 24 सतना: इंटरनेट मीडिया पर वीडियो प्रसारित होने के विवाद में भाजपा नेता पर गोलियां चलाकर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। ताला थाना पुलिस ने भाजपा नेता प्रसन्न कुमार मिश्रा निवासी भदवा पर जानलेवा हमला करने के आरोप में दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। रोहित तिवारी और कमलाकर पांडेय के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था।

 विडियोे को लेकर वर्षो सेे है विवाद

पुलिस ने बताया है कि भाजपा नेता प्रसन्न कुमार और रोहित, कमलाकर और शिवांक उर्फ मंटू तिवारी के बीच पिछले कई सालों से विवाद चल रहा था। मामला एक वीडियो का था। पिछले दिनों वह वीडियो वायरल होने पर आरोपितों, भाजपा नेता के बीच विवाद हुआ था। फोन पर प्रसन्न को धमकाया था, जिसका ऑडियो भी वायरल हुआ था। इस धमकी के बाद 28 जुलाई को प्रसन्न मिश्रा पर गोलियां चलाकर जानलेवा हमला कर दिया था। प्रसन्न ने शनिवार को ताला थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने की तलाश शुरू कर दी थी। रविवार को रोहित और कमलाकर को पकड़ लिया गया, लेकिन शिवांक उर्फ मंटू अभी भी पुलिस के पकड़ से दूर हैं।