ब्रेकिंग
श्रीराम फायनेंस की लोन कि राशि जमा नही करने पर कोर्ट ने दीपक को भेजा जेल! सिवनी मालवा: फांसी के फंदे पर लटकते हुए मिली 30 वर्षीय युवक की लाश, जांच में जुटी पुलिस,  रामनवमी पर निकलेगी भव्य शोभायात्रा,भगवान श्रीराम के जयकारों से गूंजेगा नगर, भक्तों में भारी उत्साह! हरदा हंडिया बड़ी खबर: रास्ता रोककर चक्का जाम करने वाले 18 किसानो पर नामजद तथा 40 - 50 अन्य के विरूद्... श्रीराम नवमी महोत्सव के लिए भगवे झंडों से साज गया शहर : श्री रामनवमी पर 6 अप्रैल को निकलेगी ऐतिहासिक... खंडवा : जहरीली गैस से 8 लोगों की मौत, एक साथ जलीं आठ चिताएं एक बेटी ने अपने पिता को मुखाग्नि दी, हजा... घर मे मिली पिता और 2 बच्चो की लाश ! पडोसियो को बदबू आने पर दरवाजा तोड़ा तब मामला खुला हंडिया: रोगी कल्याण समिति की साधारण सभा की बैठक में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने पर हुई चर्... Reewa:अधिकारी के घर बंदूक की नोक पर 20 तोला सोना और 2 लाख की लूट,पुलिस आरोपियों की  तलाश में जुटी कलेक्टर श्री सिंह ने दौरा कर नहरों से सिंचाई व्यवस्था का लिया जायजा ! गेहूँ व चना उपार्जन केन्द्रों ...

SBI ग्राहकों को UPI भुगतान करने में आ रही समस्या, बैंक ने दी जानकारी

SBI Customers: एसबीआई देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक हैं इस समय एसबीआई ग्राहकों के लिए सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें बीते तीन दिनों से एसबीआई की यूपीआई सर्विस काम नहीं कर रही है। जिस कारण से बैंक के करोड़ों यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर बैंक ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर आकर इसकी जानकारी दी है। कि मौजूदा समय में उनका यूपीआई सिस्टम जरा वीक है और लोगों को इससे भुगतान करने में थोड़ी समस्या आ सकती है।

यूजर्स जानें क्यों काम नहीं कर रहा यूपीआई

वहीं जानकारी के लिए बता दें कि इस समय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एसबीआई ने इसका कारण बताते हुए कहा कि वह इस समय अपनी टेक्नोलॉजी को अपडेट कर रहे हैं ऐसे में आपको UPI के द्वारा भुगतान करने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। हम इसके लिए जरा खेद करते हैं हम जल्द ही आपको अगला अपडेट प्रदान करेंगे। ग्राहकों को यूपीआई से भुगतान करने में शानिवार से ही समस्या हो रही है।

- Install Android App -

बैंक करते हैं ये काम

जानकारी के लिए बता दें बैंक एक समय पर शेड्यूल एक्टिविटी करते रहते हैं। इसकी सबसे अच्छी बात ये हैं कि बैंक इसके बारे में ग्राहकों को बता देतें हैं जिसके कि यूजर्स को किसी जरुरी काम को पहले करने फिर किसी अल्टीमेट सिस्टम का इस्तेमाल करने का समय मिल जाता है। बहराल इसके अलावा भी बैंक काफी सारे ऑप्शन देते हैं जिनका चुनाव करें आप अपने सारी परेशानियों से निपटारा कर सकते हैं।

वहीं काफी सारे यूजर्स को इंटरनेट बैंकिंग के उपयोग में काफी सारी पेशानियों की शिकायर मिली है। बहराल एसबीआई ने इस परेशानी के लिए पहले ही ग्राहकों को जानकारी दे दी थी। बैंक के द्वारा मैसेस में कहा गया था कि शेड्यूल एक्टिविटी के चलते 14 अक्टूबर को 00:40 बजे से 02:10 बजे तक नेट बैंकिंग सेवा बंद रहेगी। वहीं एसबीआई खाते का इस्तेमाल यूपीआई पेमेंट सर्विस के लिए काफी बड़ी संख्या में किया जाता है।