SBI FD Scheme : SBI की इस खास FD स्कीम में करे निवेश सबको मिलेंगा दो गुना फायदा, अगर आप भी फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करना चाह रहे हैं तो देश के सबसे बड़े बैक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( SBI ) में कर सकते हैं ! बैंक ने ग्राहकों ज्यादा फायदा देने के लिए स्पेशल एफडी स्कीम अमृत कलश लॉन्च की थी ! जिसमें निवेश करने का आखिरी मौका 30 जून था, जिसे बैंक ने आगे बढ़ाकर अब 15 अगस्त 2023 कर दिया है ! बैंक के इस फैसले से निवेशकों को अधिक मुनाफा कमाने का एक और मौका मिल गया है !
SBI FD Scheme
इस फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम के तहत सीनियर सिटीजन को 7.60 फीसदी तक का ब्याज ऑफर किया जा रहा है ! बता दें कि बैंक ने 15 फरवरी 2023 को इस स्पेशल एफडी स्कीम को शुरू किया था ! अमृत कलश डिपॉजिट में प्रीमेच्योर और लोन की सुविधा भी शामिल है ! आइए इस स्कीम के बारे में जानते हैं सबकुछ !
SBI की वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम जिसे अमृत कलश के नाम से जाना जाता है, यह 400 दिनों का होता है ! इंडिविजुअल के लिए इंटरेस्ट रेट 7.10 फीसदी है, जबकि सीनियर सिटीजन के लिए इंटरेस्ट रेट 7.60 फीसदी है !
SBI FD Scheme
यह इंटरेस्ट रेट बैंक के स्पेशल वी केयर स्कीम से भी ज्यादा है ! SBI We care फिक्स्ड डिपॉजिट की अवधि 5-10 सालों की होती है ! इसमें इंडिविजुअल के लिए इंटरेस्ट रेट 6.50 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.50 फीसदी का ब्याज मिलता है !
इस योजना पर ब्याज का भुगतान मासिक, त्रैमासिक और अर्ध वार्षिक अंतराल पर किया जाएगा ! स्पेशल एफडी स्कीम पर परिपक्वता ब्याज, टीडीएस को घटाकर ग्राहक के खाते में जोड़ा जाएगा ! SBI अमृत कलश फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम उन लोगों के लिए बेहद फायदेमंद है जो 1 से 2 साल की अवधि के लिए अपने पैसे कहीं निवेश करना चाहते हैं !
Fixed Deposit
अमृत कलश FD डिपॉजिट में प्रीमेच्योर और लोन की सुविधा भी शामिल है ! एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार यदि समय पूर्व एफडी की रकम निकाली जाती है तो डिपॉजिट के समय लागू ब्याज दर से 0.50% से 1% तक पेनाल्टी लगाई जा सकती है ! सभी ग्राहक एसबीआई की इस फिक्स्ड डिपॉजिट का लाभ ले सकतें है !