ब्रेकिंग
Big breaking news: टिमरनी:अवैध रेत चोर माफिया के हौसले बुलंद, छापामार कार्यवाही करने पहुंची राजस्व ट... कमलनाथ मुख्‍यमंत्री होते तो आज किसानों का कर्जा माफ हो जाता!  कर्जमाफी जैसे कई फैसलों से कमलनाथ ने ... हरदा की मातृ शक्ति द्वारा भव्य भारत भक्ति यात्रा निकाली जलाधारी मंदिर में मूर्तियां खंडित, असामाजिक तत्वों ने की थी तोड़फोड़,पुलिस कार्यवाही से असंतुष्ट हिं... हरदा: ग्रामीणों की समस्याओं का अब उनके ‘गांव की चौपाल’ में ही होगा निराकरण: कलेक्टर श्री जैन वक्फ संशोधन कानून 2025 पर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई: याचिकाकर्ता के वकीलों ने धारा 3 डी पर उठाए स... आपरेशन सिन्दूर मे उपयोग अस्त्र के बारे में राहुल गांधी के सवाल पर भड़के भाजपा नेता हंडिया : पीएम श्री गवर्नमेंट मिडिल स्कूल में 20 दिवसीय ग्रीष्मकालीन समर कैंप का आज हुआ समापन भारत में फिर लौटा कोरोना: सावधान भारत में मिल रहे कोरोना के मरीज!  मंगलवार तक 257 मरीज मिले 2की हुई... कोटा: शादी के स्टेज पर लगी भीषण आग, दुल्हा- दुल्हन ने भागकर बचाई जान

SBI Home Loan : SBI दे रहा सस्ता होम लोन, ऑफर इतने दिन बचा है, जल्द उठाएं फायदा

SBI Home Loan : इस महंगाई के जमाने में सपनों का घर बनाना लोगों को काफी महंगा पड़ रहा है। इसके लिए लोग होम लोन ( Home Loan ) का सहारा लेते हैं। लेकिन RBI की और से रेपो रेट में बढ़ोतरी फिर किया जा सकता है। ऐसे में लोग महंगे होने की संभावना है। लेकिन घबराने की बात नहीं है।

SBI Home Loan

SBI आपको होम लोन ( Home Loan ) पर छूट दे रहा है। ध्यान रहे कि इस छूट का लाभ उठाने के लिए आपके पास सिर्फ तीन दिन बचे हैं। आइए SBI के इस आकर्षक छूट के बारे में विस्तार से जानते हैं, ताकि आप इसका लाभ उठा सके।

बता दें कि एसबीआई होम लोन ( Home Loan ) और टॉप अप के सभी वेरिएंट पर प्रोसेसिंग फीस पर 50% की छूट दे रहा है। इसके साथ ही जीएसटी से भी छूट मिलेगी। टेकओवर, रीसेल और रेडी-टू-मूव घरों के लिए होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस पर 100 प्रतिशत की छूट दी जा रही है।

- Install Android App -

लेकिन इंस्टा होम टॉप अप, रिवर्स मॉर्टगेज और ईएमडी के लिए प्रोसेसिंग शुल्क में कोई छूट नहीं है। छूट के बिना वास्तविक प्रसंस्करण शुल्क ऋण राशि का 0.35% है। इसके साथ ही जीएसटी भी लागू है। यह न्यूनतम 2,000 रुपये प्लस जीएसटी और अधिकतम 10,000 रुपये प्लस जीएसटी है।

Home Loan ब्याज छूट

अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा है तो होम लोन ( Home Loan ) की ब्याज दरों में छूट मिल सकती है। 750 से 800 और उससे अधिक क्रेडिट स्कोर वाले व्यक्तियों को होम लोन ( Home Loan ) पर 0.45 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। उन्हें 8.70% पर होम लोन मिल रहा है, जबकि बिना छूट के यह 9.15% है।

इसी तरह, 700 से 749 क्रेडिट स्कोर वाले व्यक्तियों को 0.55 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। ऐसे लोगों के लिए, एसबीआई 8.80% पर होम लोन ( Home Loan ) दे रहा है, जबकि यह बिना छूट के 9.35% है। जिन लोगों का CIBIL स्कोर 650 से 699 के बीच है उन्हें कोई छूट नहीं मिलेगी। इनके लिए ब्याज दर 9.45% है। इसी तरह, 550 से 649 स्कोर वाले होम लोन ( Home Loan ) लेने वालों के लिए यह 9.65% है।