ब्रेकिंग
किसान कांग्रेस ने मूंग खरीदी वाले वेयर हाउस पहुंचकर किया निरीक्षण। कई जगह मिली अनियमितता, किसान कांग... हंडिया: मत्स्याखेट प्रतिबंध के दौरान भी कर रहे मत्स्याखेट और फेसबुक स्टेटस पर भी डाल रहे, अनजान प्रश... हरदा: महिलाओं को आर्थिक सशक्त करने के लिए ‘एक बगिया मां के नाम’ उपयोजना शुरू हरदा: टिमरनी में यूनुस शाह ने कावड यात्रीयो के विषय में विवादित पोस्ट डाली, बजरंग दल के कार्यकर्ता ... मध्य प्रदेश का मौसम: आज 29 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट !  नर्मदपुरम सम्भाग में भी भारी बारिश हो स... सिराली के युवक का आरोप बुजुर्ग महिला दो व्यापारीयो के साथ मिलकर मकान और दुकान खाली कराने का दबाव बना... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 16 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे टिमरनी: 5 करोड़ की लागत से टिमरनी में बनेगा जनपद पंचायत भवन।  हार्ट अटैक: किशोरी रील बनाकर दोपहर को सोई तो उठी नही जिले में पर्याप्त मात्रा में उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए!  कलेक्टर श्री जैन ने बैठक में अ...

SDM ने अधिकारियों को दिए निर्देश पितृमोक्ष अमावस्या के दौरान श्रद्धालुओं के लिये बनाये बेहतर सुरक्षा व्यवस्था

हरदा /अनुविभागीय अधिकारी हरदा श्री जे.पी. सैयाम की अध्यक्षता में 08 एवं 9 अक्टूबर को होने वाली पितृमोक्ष अमावस्या के दौरान अनुभाग हरदा के नर्मदा क्षेत्र में श्रृद्धालुओं के लिये व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था के संबंध में ग्राम पंचायत भवन हंडिया में बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्देशित किया गया कि प्रतिवर्षानुसार थाना प्रभारी हण्डिया के मार्गदर्शन में यातायात व्यवस्था रहेगी। कोई भी बड़े वाहन 08 अक्टूबर प्रातः 4 बजे के बाद ग्राम हण्डिया में प्रवेश नहीं करेंगे। यह व्यवस्था 09 अक्टूबर को सायं 6 बजे तक रहेगी। बेसवा रातातलाई मार्ग पर एनएच के दोनो तरफ (अस्थाई बस स्टेण्ड), हण्डिया से खेड़ीनीमा मार्ग पर दोनों तरफ, नयापुरा मार्ग पर पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। पार्किंग स्थल पर दुपहिया, चार पहिया वाहन इत्यादि की पार्किंग रहेगी। पार्किंग हेतु शुल्क का निर्धारण जनपद पंचायत हरदा द्वारा निर्धारित किया जावेगा एवं पार्किंग नीलाम की जावेगी। पार्किंग के लिये निर्धारित स्थान पर पानी, कीचड़ एवं जमीन गीली न हो। बैठक में लोक निर्माण विभाग, वन विभाग एवं जनपद पंचायत हरदा को निर्देशित किया गया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेसवा-रातातलाई मार्ग जोड़ पर बेरिकेटिंग कर यातायात रोका जावेगा। इस हेतु बांस, बल्ली वन विभाग के सहयोग लेकर प्राप्त की जावे। प्रत्येक घाट पर जलस्तर को दर्शाने वाले खतरे के निशान इत्यादि की व्यवस्था होमगार्ड द्वारा की जावेगी। प्रत्येक घाट पर दो मोटर बोट पर्याप्त तैराकों एवं जीवन रक्षक जैकेट एवं ट्यूब आदि रखें जावेंगे। पुलिस कंट्रोल रूम हेतु जनपद पंचायत हरदा द्वारा कन्ट्रोल रूम स्थापित कर टेन्ट, माईक एवं बैठक व्यवस्था की जावेगी। एक अस्थाई चैकी बस स्टेण्ड हण्डिया पर बनायी जावेगी। बैठक में निर्देशित किया कि प्रतिवर्षानुसार नर्मदा घाट मंदिर, रिद्धेश्वर मंदिर, मल्लाह घाट, पेढी घाट मंदिर एवं मंडी घाट सहित मुख्य मार्गो एवं पार्किंग स्थलों पर समुचित प्रकाश व्यवस्था ग्राम पंचायत हण्डिया एवं जनपद पंचायत हरदा द्वारा की जावेगी। म.प्र. विद्युत मण्डल हरदा उक्त अवधि में विद्युत प्रवाह निरन्तर रखेंगे। वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर पर्याप्त जनरेटर की व्यवस्था जनपद पंचायत हरदा द्वारा की जावेगी। अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग हरदा एवं खनिज अधिकारी हरदा एवं ग्राम पंचायत हंडिया द्वारा सभी घाटों की साफ-सफाई एवं झाड़ियाँ कटवाई जायें, हण्डिया पेट्रोलपम्प के पास से थाना हण्डिया तक सड़क के साइट के गढ्ढे भरे जायें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हरदा द्वारा इस अवधि में दो एम्बुलेन्स, डाॅक्टर व चिकित्सा दल मय जीवन रक्षक औषधियों के साथ मौके पर उपस्थित रहेंगे। हण्डिया स्थित स्वास्थ्य केन्द्र इस अवधि में निरन्तर खुला रहेगा तथा स्वास्थ्य केन्द्र पर पर्याप्त दवाईयां व अन्य चिकित्सा सामग्री उपलब्ध रखी जावेगी। महिलाओं के लिये स्नान के बाद कपड़े बदलने हेतु कम से कम 20 कवर्ड टेन्ट की व्यवस्था जनपद पंचायत हरदा द्वारा की जावे। बैठक में खाद्य एवं औषधि विभाग हरदा एवं जिला आपूर्ति अधिकारी हरदा को निर्देशित किया गया कि मेला स्थल पर होटलों में खाद्य पदार्थो की जांच की जावें ताकि दूषित पानी, खाद्य पेय पदार्थो से कोई संक्रामक बीमारी न फेले। जिला परिवहन अधिकारी हरदा एवं यातायात प्रभारी हरदा श्रद्धालुओं को आने-जाने की समुचित व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए बसों को अस्थाई परमिट नियमानुसार जारी करें, बिना नम्बरों के वाहनों की चैकिंग कर कार्यवाही की जावे तथा बिना नम्बरों के ट्रेक्टर एवं ट्राली चालकों के विरूद्ध कार्यवाही की जावे।