ब्रेकिंग
मन की बात : सीएम ने संवाद को दिव्य ऊर्जा और नवसंकल्प से भरने वाला बताया डिस्काउंट वाला बोर्ड लगाने पर रद्द होंगे दवा दुकानों के रजिस्ट्रेशन बाराबंकी के औसानेश्वर मंदिर में भगदड़, 2 की मौत: 29 श्रद्धालु घायल सर्व ब्राह्मण समाज महिला इकाई ने मनाया हरियाली उत्सव, नाटिका के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का दिया ... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 28 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे सुंदर-जडेजा की ऐतिहासिक पारी ने इंग्लैंड को किया बेदम, ड्रॉ हुआ मैनचेस्टर टेस्ट कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने धनखड़ के इस्तीफे पर उठाए सवाल युद्ध सिर्फ गोलियों से नहीं, लॉजिस्टिक्स से जीते जाते हैं: राजनाथ सिंह पाकिस्तान ने अमेरिकी जनरल को दिया ‘निशान-ए-इम्तियाज’ भोपालवासियों को मेट्रो ट्रेन की सौगात जल्द: सीएम

सीहोर नर्मदापुरम : नौकरी दिलाने के बहाने किशोरी से गेंगरेप

नौकरी दिलाने का कहकर नाबालिग को युवक ने अपने शहर बुलाया और कमरे पर ले जाकर बंधक बना जबरन शराब पिलाई और दोस्तो से मिलकर दुष्कर्म किया।घायल अवस्था मे छोड़ कर भाग निकले

 

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 सीहोर।एक नाबालिग को 4 बदमाशो ने मिलकर शहर बुलाया और फिर उसको बंधक बनाकर जबरन शराब पिलाई उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।इसके बाद उसे घायलावस्था मे छोड़ कर भाग निकले।

पूरा मामला विस्तार से

जानकारी के अनुसार नर्मदापुरम में एक कटपीस कपड़ा दुकान में काम करने वाली नाबालिग लड़की की पहचान करण कीर से हुई। कुछ समय बाद करण ने उसका नम्बर ले लिया और दोनों के बीच बातचीत होती रही।

किशोरी को दुकान से उसकी आवश्यकता से कम वेतन मिलने के कारण उस ने 18 जून को दुकान से नौकरी छोड़ दी। इसके बाद से वह अधिकतर समय घर में ही रहती थी। 26 जून को करण ने फोन पर बातचीत हुई इस दौरान उसने कम वेतन मिलने नौकरी छोड़ देने की बात कही। करण ने उसे दूसरी जगह अच्छी नौकरी दिलाने के लिए सीहोर बुला लिया।

 

काम की तलाश में किशोरी पहुंची सीहोर

- Install Android App -

किशोरी से करण की फोन पर बात हुई और काम दिलाने का भरोसा कर करण के कहने पर किशोरी सीहोर पहुंच गई।

कपड़े बदलने के बहाने कमरे पर ले गया

किशोरी सीहोर पहुची और करण से मिली।उसे देख करण ने कहा कि दूर से आने में कपड़े खराब हो गए है।पहले कमरे में चलकर कपड़े बदल लो फिर नौकरी की बात करने के लिए चलते है। करण की बातों में आकर  नाबालिग करण के कमरे में चली गई। इसी दौरान पीछे से करण भी आ गया।धमकाते जबरन शराब पिलाकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया।

दोस्तो ने भी किशोरी के साथ दुष्कर्म किया

इसके बाद कमरे में आए करण के तीन दोस्त धर्मेन्द्र कीर, प्रियांशु सराठे व प्रदीप कीर ने मुंह में कपड़े से मुंह बांधकर रेप किया। चारों बदमाशों ने रेप के बाद नाबालिग किशोरी को नर्मदापुरम ले जाकर चार नम्बर गेट के पास छोड़कर भाग निकले।

परिजनो के साथ जाकर थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराई

घायलावस्था मे नाबालिग किसी तरह वहां से निकलकर अपने घर पहुंची जहां उसको इस हालत में देख मां घबरा गई। पूछने पर नाबालिगा ने पुरे घटनाक्रम के बारे में बताया। नाबालिग ने मां सहित अन्य परिजनों की मदद से थाना पहुंचकर नर्मदापुरम निवासी चारों बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चारों बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।