ब्रेकिंग
PM Kusum Yojana 2024: सरकार खेतों में सोलर पंप लगाने पर दे रही है 90% तक का सब्सिडी, कैसे करें आवेदन Rajasthan Vidhwa Pension Yojana: सरकार विधवा महिलाओं को प्रत्येक महीना दे रही है ₹1500 का राशि, ऐसे ... अधूरा - जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा ! पढ़े पूरा आर्टिकल Subhadra Yojana 2024: इस योजना में करे आवेदन महिलाओं को मिलेंगे हर साल ₹10,000 हरदा में डेंगू के बढ़ते मामलों पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल ने उचित व्यवस्था करने की मांग की। उर्वरक वितरण केन्द्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें कलेक्टर श्री सिंह ने राजस्व व कृषि अ... कृषि विभाग का दावा: किसानों को आवश्यकता अनुसार उर्वरक उपलब्ध कराया जा रहा है। हरदा: भादूगांव में ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान की कार्यशाला सम्पन्न हरदा: वनग्रामों में कैम्प लगाकर ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलायेंगे ! 23 को बड़वानी में व 25... विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल तहसील रहटगांव की कार्यकारणी हुई गठित ।

सिवनी मालवा : बारिश से पूर्व नदी नालो का अतिक्रमण हटाना भूली नगर पालिका, SDM के आदेश की उड़ाई धज्जियां!

के के यदुवंशी पत्रकार, सिवनी मालवा : बारिश से पहले नदी नालों पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर जिला कलेक्टर ने बैठक लेकर तहसील के अधिकारी को निर्देशित किया था। कि अपने क्षेत्र के नदी नालों के किनारे क्षेत्र का दौरा कर वहां का अतिक्रमण हटाया जाए।
एसडीएम सरोज परिहार और टीम के द्वारा अतिक्रमण क्षेत्र पहुंचे और उन्होंने देखा कि जगह-जगह नदी नालों पर मकान बने हुए हैं और बन रहे हैं ।

जिससे बारिश में परेशानी होगी एसडीएम सरोज परिहार ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी शीतल मरावी को मौके पर निर्देश किया था ।

- Install Android App -

कि नदी नालों पर बने अतिक्रमण को हटाया जाए लेकिन हटाना तो दूर जो बन रहे हैं ।उन्हें भी नहीं रोक रहे हैं और नदी नालों पर खुलेआम जारी है।

एसडीएम के निर्देश के लेकिन 3 दिन बीतने के बाद भी नगर पालिका प्रशासन ने कोई एक्शन नहीं लिया बस नोटिस देकर भूल गए शहर में नालों के किनारे नदी के किनारे पिलर डालकर दबंगों द्वारा निर्माण किया जा रहा है। लेकिन नगर पालिका प्रशासन गरीब और छोटे लोगों को ही परेशान करती है राजनीति से जुड़े लोगों का अतिक्रमण नहीं हटा पा रही है बरसाती नदियों और नालों के विस्तार पर हुए अवैध निर्माणों के मामले में संबंधित विभाग नगर पालिका चेतावनी तो खूब देते हैं, पर उन्हें हटाने के लिए ठोस कार्रवाई कभी नहीं करते। ऐसे में हर बरसात में सबसे पहले यही निर्माण तबाही का सबब बनते हैं।

नदी-नालों के पास निर्माण पर कोर्ट तक की रोक लगी हुई है। अवैध निर्माण की वजह से जमकर नुकसान होने की संभावना बनी हुई है लेकिन अगर पालिका प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी समय से नहीं आते हैं और जल्दी चले जाते हैं यही मुख्य नगर पालिका अधिकारी अपनी मनमर्जी की मालिक बनी हुई शहर की जिम्मेदारी की ओर ना तो परिषद ध्यान दे रही है और ना अधिकारी ऐसे में शहर के नागरिक परेशान होंगे।