सिराली। विश्व आदिवासी दिवस पर 9 अगस्त को आदिवासी समाज द्वारा विशाल रैली निकाली गई। शुक्रवार को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी आदिवासी समाज द्वारा डीजे वाजे आदिवासी वेषभूषा के साथ नाचते गाते सिराली कृषि उपज मंडी प्रांगण से विशाल रैली की शुरुआत की गई । कृषि उपज मंडी में समाज के वक्ताओं बुद्धिजीवी वर्ग वरिष्ठ लोगो ने अपने विचार रीति रिवाजों को सहेजकर रखने और सामाजिक एकता शिक्षा को लेकर चर्चा की।
उसके बाद विशाल रेली निकाली जिसमें समस्त आदिवासी समाज के महिला पुरूष बच्चे शामिल हुए एवं टिमरनी विधानसभा से कांग्रेस विधायक युवराज अभिजीत शाह , जयश जिलाध्यक्ष राकेश काकोडिया , वरिष्ठ समाजसेवी धनसिंग भलावी , सत्यनारायण सुचार , राजेश कर्मा ,सहित हजारों लोग शामिल रहे रैली पुराने बस स्टैंड से नया बस स्टैंड ईदगाह मोहल्ला मस्जिद मोहल्ला होते हुए गांधी चौक पहुंची जहां पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नागू पटेल नगर कांग्रेस अध्यक्ष रमेश मालवीय द्वारा रैली का पुष्प वर्षा कर सभी का स्वागत किया गया ।
इस मौके पर उमेश पाटील गोलू चोहान संजय साद नारायण पटेल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद पटेल रमेश चंद्र वर्मा रामकृष्ण चौरे सचिन बरैठा गोलू मंसूरी सहित कांग्रेस नेता मौजूद रहे टिमरनी कांग्रेस विधायक युवराज अभिजीत शाह का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया एवं रैली नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए नगर परिषद सिराली पहुंची जहां पर आदिवासी समाज के संत बिरसा मुंन्डा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रैली समाप्त की गई विशाल रैली का प्रशासन अधिकारीयों द्वारा चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई।