Sirali news आदिवासी के साथ मानव सुधार पट्टे से मारपीट,40 हजार डकारने वाले पुलिस कर्मी और अन्य व्यक्ति पर FIR दर्ज की मांग, जयश आज सिराली थाने का करेगा घेराव
हरदा। सिराली थाना पुलिस थाने में एक आदिवासी को थाने के अंदर बंद कर एक पुलिस कर्मी ने बेरहमी से बेल्ट से मारपीट की गंदी गंदी गालियां दी। इतना ही नहीं मारपीट के बाद 40 हजार रुपए की घूस लेने की बात भी सामने आई है। उक्त मामले में पीड़ित शंकर कोरकू ने जिला पुलिस अधीक्षक को एक आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की थी। जयश जिलाध्यक्ष राकेश काकोडिया ने बताया की घुस की राशि पुलिस कर्मी और अन्य वाहिद खान नाम के व्यक्ति ने मिलकर
आदिवासी से 40 हजार की घुस ली। घुस ली हुई राशि में किस किसका हिस्सा है। उन पर भी कार्यवाही हो।आज 25 फरवरी को आज पीड़ित आदिवासी को न्याय दिलवाने जयश थाने का घेराव करेगा।
जयश के द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक अभिनय चौकसे से ये रखी मुख्य मांग ।
पुलिस हवलदार सुनील गौर को तुरंत बर्खास्त करें।
आदिवासी समाज के व्यक्ति के साथ मारपीट करने बर्बरता करने पर एस्ट्रोसिटी के साथ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करें।
आदिवासी समाज के व्यक्ति से लिया घुस 40000 हजार रूपए वापस करे।
घुस में वहीद खान( कीटनाशक दवाई दुकान) उनके ऊपर भी कड़ी कार्यवाही की जावे और रोड़ के साइट में अतिक्रमण कर बनाई गई दुकान भी हटाई जाएं ताकि भविष्य में ऐसी कोई घटना ना करें इसलिए इन पर भी कार्यवाही की जावे।