ब्रेकिंग
RRB Requirment 2024: रेलवे में निकली विभिन्न पदों पर हजारों भर्तियां, ऐसे करे आवेदन SBI Vacancy 2024: एसबीआई में बंपर पदों पर निकली भर्ती, जानिए आवेदन कैसे करें " हरदे की बात, हिरदे की बात" : ■दाजी राम राम  ◆अरे आ बदामी बठ, अरु कसो काई बड़ी दुखद खबर: दर्दनाक हादसा देवास जिले के 6 लोगों की मौत; खाटू श्याम के दर्शन के लिए गए थे। शिवपुर नर्मदापुरम:  शिवपुर थाना परिसर मैं शांति समिति की बैठक हुई संपन्न  एमपी बिग न्यूज: युवतियो की स्कूटर को कार ने मारी टक्कर !  इलाज के दौरान दोनो युवतियां दीक्षा और लक्... PM Kisan Yojana: नवरात्रि में मिल सकता है किसानों को तोहफा जल्द जारी हो सकती है 18वीं किस्त Soyabean MSP 2024: एमपी में होगी सोयाबीन की MSP पर खरीद यहां जानें पूरी जानकारी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 17 सितंबर को होगा गृह प्रवेश कार्यक्रम, देखे पूरी खबर हरदा: किसानों की सोयाबीन फसल का तत्काल सर्वे कराया जाएं: विधायक डॉक्टर दोगने

Sirali News: सोशल मीडिया पर अनर्गल पोस्ट से मचा बवाल, भाजयु मोर्चा मंडल अध्यक्ष की शिकायत लेकर बड़ी संख्या में सिराली थाना पहुंचे ग्रामीण, कार्यवाही की मांग की!

सिराली : ग्राम नहालीकलां के नागू पटेल  सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण आज सिराली थाना पहुंचे। ग्रामीणों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन में लेख किया है की रामपुरा निवासी अनिल राजपूत आए दिन सोशल मीडिया पर अनर्गल बयानबाजी कर समाज के वरिष्ठ सामाजिक लोगो और जन प्रतिनिधियों का अपमान कर पोस्ट वायरल कर रहा है। उसे समझाने पर वो जान से मारने की धमकी देता है। जिसके कारण ग्रामीणों और सामाजिक बंधुओ में आक्रोश है। शिकायत आवेदन सिराली थाना प्रभारी को दिया है। और अनिल राजपूत पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है। मालूम हो  नागू पटेल कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष भी है।

दो दिन पहले मुझ पर हमला करने का किया था प्रयास…

- Install Android App -

इधर  अनिल राजपूत जो की  पत्रकार और भाजपा पार्टी से जुड़े हुए है। मकड़ाई एक्सप्रेस ने उन पर लगाए गए आरोप के संबंध में उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने कहा कि दो दिन पहले गणगौर उत्सव कार्यक्रम में नहाली गया था। वहा पर मुझे जान से मारने की धमकी नागू पटेल और उसके लड़के लखन ने दी थी। मेने डायल 100 को फोन करके बुलाया। मेने उसको लेकर सिराली थाने में एक शिकायत की है। उस मामले को दबाने के लिए ये राजनीतिक षड्यंत्र कर मेरी छबि धूमिल कर रहे है। मेरे द्वारा पूर्व में अवैध उत्खनन, गोली कांड और नहर से अवैध सायपान से पानी लेने को लेकर अपने अखबार स्वदेश में खबर लगाई थी। उससे बौखलाकर ये अवैध धंधों में लिप्त लोग मेरी झूठी शिकायत कर रहे है। मे स्वयं भी सिराली थाने में शिकायत आवेदन देकर निष्पक्ष जांच करवाने की मांग कर रहा हु।
अनिल राजपूत रामपुरा।

नहालीकलां के ग्रामीणों ने दिया क्या है शिकायत आवेदन

श्रीमान थाना प्रभारी महोदयजी, पुलिस थाना-सिराली, जिला-हरदा।

विषय :-सिराली (रामपुरा) के रहने वाले अनिल राजपूत के द्वारा आये दिन फेसबुक पर अनुचित तरीके से पोस्ट डालकर गुमराह कर सामाजिक विवाद की स्थिती निर्मित कर समाज के वरिष्ठ लोगो को अपमानित करने एवं समझाने पर जान से मारने की धमकी देने बावत्।

आवेदकगणः- समस्त ग्रामवासी नहालीकलां थाना-सिराली, जिला-हरदा।

महोदयजी.

उपरोक्त विषयान्तर्गत निवेदन है, कि सिराली रामपुरा का रहने वाला-अनिल राजपूत वल्द रूपसिंह राजपूत जो कि अपने आप को नेता व मीडिया कर्मी बताता है, व अपनी फेसबुक आई.डी. पर विगत कई दिनो से अनुचित व गैर कानूनी ढंग से पोस्ट डालकर सामाजिक विवाद की स्थिती निर्मित कर रहा है, एवं उक्त व्यक्ति की हरकतों से ग्राम एवं क्षेत्र में सामाजिक विवाद एवं सामाजिक बुराईयां उत्पन्न हो रही है. एवं उक्त व्यक्ति के द्वारा जानबुझ कर समाज के व ग्राम के व क्षेत्र के वरिष्ठ जनों एवं जन प्रतिनिधियों के विरूद्ध अनुचित पोस्ट डालकर आम जनता व सामाजिक व्यक्तियों को गुमराह किया जा रहा है।

महोदयजी, उक्त व्यक्ति आदतन अनुचित कृत्यो में लिप्त रहता है, जिसकी कई बार पूर्व मे शिकायते भी दर्ज हुई है. लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है, एवं उक्त व्यक्ति की इस प्रकार की हरकतों से सामाजिक व अन्य विवाद उत्पन्न हो सकता है. एवं कोई व्यक्ति इसे व्यवहारिकता से समझाने का प्रयास करता है, तो अनिल राजपूत उसे मारने काटने की धमकी देकर झगडा विवाद करने पर आमादा हो जाता है, एवं हम ग्राम वासी व क्षेत्र वासी उसकी हरकतों से बहुत अधिक परेशान व पीडीत है. इस कारण पुलिस थाना-सिराली में यह शिकायत दर्ज करा रहे है, एवं इसके द्वारा अनुचित तरीके से की गयी पोस्ट की छाया प्रति आवेदन के साथ संलग्न की जा रही है। भविष्य में किसी प्रकार से उक्त व्यक्ति की हरकतों से कोई विवाद या झगडा उत्पन्न होता है। तो उसका सम्पूर्ण जबावदार जिम्मेदार अनिल राजपूत सिराली रामपुरा ही रहेगा।

अतः श्रीमान जी से निवेदन है. कि आवेदन पत्र स्वीकार होकर उक्त व्यक्ति के विरूद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही करने की कृपा करे।

समस्त ग्रामीण।