ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 19 मार्च 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे रंग पंचमी: आगामी त्यौहारों को देखते हुए पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च ,किया संवेदनशील क्षेत्रों का निर... हरदा: शहीद भगत सिंह के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में विशाल बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता 23 मार्च को , प्र... जनगण को भिखारी शब्द के साथ संबोधित करने का अधिकार पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल को किसने दिया: प्रहलाद ... PM Awas Yojana Online Registration: पीएम आवास योजना में नए आवेदन हुए शुरू, अब घर का सपना होगा सच, ऐस... हरदा सोसायटी फार प्रायवेट स्कूल डायरेक्टर्स ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचकर आयुक्त शिक्षा वि... Harda: वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स एसोसिएशन के द्वारा पेंशनर्स की विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के न... MP BIG NEWS: मुख्यमंत्री मोहन राज की सरकार में कानून व्यवस्था के हाल बेहाल, रक्षक खुद ही असुरक्षित, ... मप्र के मौसम मे 19 मार्च से होगा बदलाव  प्रदेश के एक दर्जन से अधिक जिलों मे हो सकती है बारिश!  हरदा कलेक्टर श्री सिंह ने जनसुनवाई में नागरिकों की समस्याएं सुनी

Sirali News: सोशल मीडिया पर अनर्गल पोस्ट से मचा बवाल, भाजयु मोर्चा मंडल अध्यक्ष की शिकायत लेकर बड़ी संख्या में सिराली थाना पहुंचे ग्रामीण, कार्यवाही की मांग की!

सिराली : ग्राम नहालीकलां के नागू पटेल  सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण आज सिराली थाना पहुंचे। ग्रामीणों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन में लेख किया है की रामपुरा निवासी अनिल राजपूत आए दिन सोशल मीडिया पर अनर्गल बयानबाजी कर समाज के वरिष्ठ सामाजिक लोगो और जन प्रतिनिधियों का अपमान कर पोस्ट वायरल कर रहा है। उसे समझाने पर वो जान से मारने की धमकी देता है। जिसके कारण ग्रामीणों और सामाजिक बंधुओ में आक्रोश है। शिकायत आवेदन सिराली थाना प्रभारी को दिया है। और अनिल राजपूत पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है। मालूम हो  नागू पटेल कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष भी है।

दो दिन पहले मुझ पर हमला करने का किया था प्रयास…

- Install Android App -

इधर  अनिल राजपूत जो की  पत्रकार और भाजपा पार्टी से जुड़े हुए है। मकड़ाई एक्सप्रेस ने उन पर लगाए गए आरोप के संबंध में उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने कहा कि दो दिन पहले गणगौर उत्सव कार्यक्रम में नहाली गया था। वहा पर मुझे जान से मारने की धमकी नागू पटेल और उसके लड़के लखन ने दी थी। मेने डायल 100 को फोन करके बुलाया। मेने उसको लेकर सिराली थाने में एक शिकायत की है। उस मामले को दबाने के लिए ये राजनीतिक षड्यंत्र कर मेरी छबि धूमिल कर रहे है। मेरे द्वारा पूर्व में अवैध उत्खनन, गोली कांड और नहर से अवैध सायपान से पानी लेने को लेकर अपने अखबार स्वदेश में खबर लगाई थी। उससे बौखलाकर ये अवैध धंधों में लिप्त लोग मेरी झूठी शिकायत कर रहे है। मे स्वयं भी सिराली थाने में शिकायत आवेदन देकर निष्पक्ष जांच करवाने की मांग कर रहा हु।
अनिल राजपूत रामपुरा।

नहालीकलां के ग्रामीणों ने दिया क्या है शिकायत आवेदन

श्रीमान थाना प्रभारी महोदयजी, पुलिस थाना-सिराली, जिला-हरदा।

विषय :-सिराली (रामपुरा) के रहने वाले अनिल राजपूत के द्वारा आये दिन फेसबुक पर अनुचित तरीके से पोस्ट डालकर गुमराह कर सामाजिक विवाद की स्थिती निर्मित कर समाज के वरिष्ठ लोगो को अपमानित करने एवं समझाने पर जान से मारने की धमकी देने बावत्।

आवेदकगणः- समस्त ग्रामवासी नहालीकलां थाना-सिराली, जिला-हरदा।

महोदयजी.

उपरोक्त विषयान्तर्गत निवेदन है, कि सिराली रामपुरा का रहने वाला-अनिल राजपूत वल्द रूपसिंह राजपूत जो कि अपने आप को नेता व मीडिया कर्मी बताता है, व अपनी फेसबुक आई.डी. पर विगत कई दिनो से अनुचित व गैर कानूनी ढंग से पोस्ट डालकर सामाजिक विवाद की स्थिती निर्मित कर रहा है, एवं उक्त व्यक्ति की हरकतों से ग्राम एवं क्षेत्र में सामाजिक विवाद एवं सामाजिक बुराईयां उत्पन्न हो रही है. एवं उक्त व्यक्ति के द्वारा जानबुझ कर समाज के व ग्राम के व क्षेत्र के वरिष्ठ जनों एवं जन प्रतिनिधियों के विरूद्ध अनुचित पोस्ट डालकर आम जनता व सामाजिक व्यक्तियों को गुमराह किया जा रहा है।

महोदयजी, उक्त व्यक्ति आदतन अनुचित कृत्यो में लिप्त रहता है, जिसकी कई बार पूर्व मे शिकायते भी दर्ज हुई है. लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है, एवं उक्त व्यक्ति की इस प्रकार की हरकतों से सामाजिक व अन्य विवाद उत्पन्न हो सकता है. एवं कोई व्यक्ति इसे व्यवहारिकता से समझाने का प्रयास करता है, तो अनिल राजपूत उसे मारने काटने की धमकी देकर झगडा विवाद करने पर आमादा हो जाता है, एवं हम ग्राम वासी व क्षेत्र वासी उसकी हरकतों से बहुत अधिक परेशान व पीडीत है. इस कारण पुलिस थाना-सिराली में यह शिकायत दर्ज करा रहे है, एवं इसके द्वारा अनुचित तरीके से की गयी पोस्ट की छाया प्रति आवेदन के साथ संलग्न की जा रही है। भविष्य में किसी प्रकार से उक्त व्यक्ति की हरकतों से कोई विवाद या झगडा उत्पन्न होता है। तो उसका सम्पूर्ण जबावदार जिम्मेदार अनिल राजपूत सिराली रामपुरा ही रहेगा।

अतः श्रीमान जी से निवेदन है. कि आवेदन पत्र स्वीकार होकर उक्त व्यक्ति के विरूद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही करने की कृपा करे।

समस्त ग्रामीण।