ब्रेकिंग
सिवनी मालवा: सड़क पर आवारा घूम रहे पशुओं की समाजसेवकों ने ली सुध, लगाए रेडियम  Aaj Ka Rashifal | राशिफल दिनांक 27 जुलाई 2024 | जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Khirkiya News: ग्राम पोखरनी में आवारा कुत्तों की तादात बढ़ने से ग्रामीणों में भय का माहौल बाइक सवार ... Bhopal News: श्री प्रभात झा ने आदर्श जीवन जिया, वरिष्ठ नेता, लेखक और विचारक श्री प्रभात झा के निधन प... Harda Big News: हंडिया पुलिस को मिली सफलता गुम नाबालिक बालिका को इंदौर से किया दस्तयाब परीजनों के सु... Harda News: शासकीय कन्या शाला हरदा को नहीं बनाया जावे सी.एम. राईज स्कूल विधायक डॉ. दोगने Harda News: टिमरनी में जन्म मृत्यु पंजीयन के संबंध में प्रशिक्षण सम्पन्न Harda News: कृषि कार्य के दौरान मृत्यु होने पर किसान को 4 लाख रू. की मदद स्वीकृत Harda News: स्वामी विवेकानन्द महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति की बैठक सम्पन्न Harda News: पॉलिटेक्निक कॉलेज की जनभागीदारी समिति की बैठक सम्पन्न

Sivanimalva नर्मदापुरम : नपा,अध्यक्ष रितेश जैन के विशेष प्रयास से शहर को मिला जिले में प्रथम और पांच राज्यों में 32 वा स्थान

के के यदुवंशी पत्रकार,

सिवनी मालवा।नगर पालिका परिषद द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में भाग लिया गया जिसमें परिषद एवं नपा अध्यक्ष रितेश जैन के नेतृत्व एवं विशेष प्रयासों से स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 अंतर्गत विभिन्न प्रकार की गतिविधियों एवं कार्य कराए गए।
जिसमें स्वच्छ सर्वेक्षण में देश के बेस्ट जोन में 25 से 50 हजार जनसंख्या वाले शहरो में शहर में प्रथम स्थान एवं वेस्ट जोन(मध्यप्रदेश,छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र,गुजरात,राजस्थान)में 32 वे स्थान प्राप्त किया।

इससे पहले स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में सिवनी मालवा वेस्ट जोन में 80 वे स्थान पर था। जो की उच्चतम रैंकिंग प्राप्त करते हुए स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में 32 में स्थान पर आ गया। यह निकाय की लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है ।
जिसमें नपा अध्यक्ष रितेश जैन ने शहर को जिले में प्रथम स्थान एवं पांच राज्यों में 32 बार स्थान प्राप्त करते हुए उच्चतम रैंकिंग प्राप्त करने के अवसर पर निकाय के सभी सफाई कर्मचारियों,अधिकारियों, सभी नागरिकों एवं पत्रकारों, समस्त परिषद को बधाई देते हुए सभी को शुभकामनाएं दी।
एवं बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री मोहन यादव, नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की मंशानुसार स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में अनोको कार्य किए गए ।
जिसमें सर्वप्रथम कचरा रखने हेतु घर-घर में डस्टबिन वितरित किए गए,घर-घर कचरा संग्रहण व्यवस्था हेतु दो नए वाहन क्रय किए गए,प्रतिदिन दिन एवं रात को मिलाकर दो बार सफाई की गई, कचरे से होने वाली बीमारियों के बचाव के लिए विशेष सफाई अभियान,पुराने डंप साइट पर पड़े कचरे के प्रबंधन हेतु टेंडर प्रक्रिया,दमाडीया ठोस अपशिष्ट प्रबंधन भूमि पर आवागमन हेतु सड़क निर्माण एवं सभी प्लांट का संचालन,कचरे से जैविक खाद का निर्माण एवं विक्रय,शहर में सभी सार्वजनिक शौचालयो का संचालन,शहर के सभी वार्डों में साफ एवं स्वच्छ सड़क नाली निर्माण, सेप्टिक टैंक से निकलने वाले माल का उचित प्रबंध कर फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट के माध्यम से प्रबंधन,व अन्य कार्य कराए गए। एवं ओडीएफ प्लस प्लस,कचरा मुक्त शहर हेतु स्टार रेटिंग में 1 स्टर रेटिंग प्रमाणीकरण प्राप्त किया गया जिससे शहर को अधिकतम अंक प्राप्त हुए एवं सभी नागरिकों के द्वारा भी पूरी तरह से सहयोग करते हुए अपना सकारात्मक फीडबैक दिया गया।

इस वर्ष भी स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में निकाय और आगे बढ़ाने हेतु प्रयास करेगी ताकि शहर को टॉप रैंकिंग एवं शहर को स्वच्छ सुंदर एवं व्यवस्थित बनाने हेतु निम्न प्रयास किए जाएंगे जिसमें शहर से निकलने वाले कचरे को 100% संग्रहण,नई कॉलोनी में कचरा संग्रहण हेतु 4 नए वाहन क्रय व्यवस्था, 6 स्थान पर सुपर डीलक्स सार्वजनिक शौचालय का निर्माण,मुक्तिधाम एवं पिपरिया कला रोड, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन भूमि दमाडीया पर पड़े पुराने कचरा का प्रबंध एवं सौंदर्यकरण ,शहर से निकलने वाले कचरे को दमाडीया ठोस अपशिष्ट प्रबंधन साइड तक पहुंचाने की व्यवस्था हेतु ट्रांसफर स्टेशन का निर्माण,शहर के किराना सब्जी बाजार,बस स्टैंड,रेलवे स्टेशन,अस्पताल आदि सार्वजनिक स्थानों पर दो बार कचरा संग्रहण एवं विशेष सफाई व्यवस्था,शहर के पूरे कचरे को एक जगह एकत्रित कर डंपर के माध्यम से दमाडीया पहुंचने की व्यवस्था ताकि समय एवं की बचत हो सके।

इनका कहना है।
शहर के सभी पार्कों,मुक्तिधाम से निकलने वाले गीले कचरे का उसी स्थान पर प्रबंधन की व्यवस्था, वह अन्य कार्य करवाए जाएंगे ताकि आगामी सर्वेक्षण में शहर को उच्चतम रैंकिंग प्राप्त हो सके ।

मुख्य नगर पालिका
अधिकारी शीतल भलावी
सिवनी मालवा

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की गाइडलाइन अनुसार हमने कार्य किया जिसमें हमें कचरा मुक्त शहर हेतु स्टार रेटिंग में वन स्टार एवं ओडीएफ प्लस प्लस का प्रमाणीकरण के साथ-साथ स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में उच्चतम रैंकिंग प्राप्त हुई मैं सभी को बधाई देता हूं एवं आगे भी सहयोग की अपील करता हूं।

नगर पालिका अध्यक्ष
रितेश जैन सिवनी मालवा।

- Install Android App -

Don`t copy text!