ब्रेकिंग
हंडिया : धार्मिक नगरी में हनुमान जन्मोत्सव की धूम:सुबह से मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, मदर्स लेप स्कूल : मां की गोद स्कूल में लापरवाही , हद हो गई, मासूम बच्चे के ऊपर गिर गया फ़ंखा ! बच्चे ... धूमधाम से मनाया अंजनी पुत्र हनुमान का जन्मोत्सव, जगह जगह हुआ विशाल भंडारा श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर में धूमधाम से मना हनुमान जन्मोत्सव, भव्य शोभायात्रा निकाली गई विधायक डॉ. दोगने के प्रयासों से ग्राम रेलवां में विद्युत सब स्टेशन स्वीकृत क्षेत्रवासियों द्वारा किय... MP Board Result 2025 का Countdown शुरू! जानें कब आएगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट, पासिंग मार्क्स, बोनस अं... MP Weather Alert: मध्य प्रदेश में मौसम का 'तूफानी' मिजाज! 30+ जिलों में आंधी-बारिश-ओलों का डबल अटैक,... उज्जैंन: बच्चे के मान के कार्यक्रम में डांस करते हुए अचानक गिरा युवक , हुई मौत !  मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म एवं हत्या: न्यायालय ने महज 88 दिनों में सुनाई फांसी की सजा : न्यायाधीश ... पीथमपुर मे प्लास्टिक पाइप की फैक्ट्री में लगी भीषण आग:  आग बुझाने मे लगी फायर बिग्रेड की 12 दमकल

बिन माँ बाप की लड़की को सोहेल खान ने बनाया लव जिहाद का शिकार:  सोहेल खान ने राहुल शर्मा नाम से सोशल मिडिया ऐप पर की थी दोस्ती फिर शादी

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भोपाल।सोशल मिडिया ऐप अब अपराधिक सजिशो के लिए उपयोग हो रहे ऐसे ही एक मामले मे सोहेल खान ने फर्जी प्रोफाइल बनाकर भोपाल की लड़की से दोस्ती कर झूठा प्रेम दिखाकर शादी कर ली । जब युवती को युवक के बारे में सही जानकारी  हुई तो युवती ने इस मामले की शिकायत पुलिस को की। पुलिस ने युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार 19 वर्षीय युवती झागरिया बस्ती में रहती है। बहुत पहले माता-पिता का निधन हो गया था।पास मे मामा रहते है जो उसकी देखरेख करते हैं।

इंस्टाग्राम पर राहुल शर्मा से हुई दोस्ती

युवती की तीन माह पहले इंस्टाग्राम पर राहुल शर्मा नाम के व्यक्ति से दोस्ती हुई। जिससे धीरे-धीरे बातचीत हुई जो प्रेम-प्रसंग में बदल गई। युवक ने खुद को राहुल शर्मा बताया था। जो विदिशा से भोपाल आकर नादरा बस स्टैण्ड के पास किराए से रहता था और पुताई का काम करता था।

- Install Android App -

युवती पर शादी का बनाया दबाब

जब उसने युवती पर शादी का दबाव बनाया।इस पर युवती ने शादी से मना कर दिया। तो आरोपी ने उसकी चैटिंग वायरल करने की धमकी दी। इससे डरी युवती उसकी बातों में आ गई।विगत गुरुवार को युवक उसे इलाके के एक मंदिर में लेकर पहुंचा। पुजारी नहीं होने से दोनों ने खुद ही पाणिग्रहण संस्कार की औपचारिकता पूरी कर ली। अब आरोपी उसके घर में रहने लगा। युवती के मामा ने उसकी पहचान के दस्तावेज मांगे तो वह आनाकानी करने लगा।

पूछताछ मे अपना नाम सोहेल खान बताया

नाम न बताने पर युवती के स्वजनों ने सख्ती से पूछताछ की तब उसने बताया कि वह विदिशा का रहने वाला सोहेल खान है। युवती के स्वजनों ने बजरंग दल के पदाधिकारियों को सूचना दी। वे युवक को पकड़कर थाने लेकर पहुंचे। पुलिस ने युवती के बयान दर्ज किए। आरोपित पर प्रकरण दर्ज कर उसे जेल भेज दिया