ब्रेकिंग
जिंदगी और मौत के बीच झूलता आदिवासी युवक, रेफर मरीज को रात 2 बजे तक नहीं मिली एम्बुलेंस इंदौर में बारिश के बीच निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव तीर्थदर्शन योजना का विस्तार होगा: सीएम सोना 500 रुपये टूटकर 1,01,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी स्थिर मध्य प्रदेश में 15 अगस्त से बंद होगी Dial 100 सेवा, नई सुविधा को CM मोहन यादव देंगे हरी झंडी मप्र में 64 लाख अमीर उठा रहे BPL का राशन हरदा: 7 यात्री बस, 2 मेजिक पर चालानी कार्यवाही व एक वाहन जप्त किया !  RTO बोले यादव बस पर भी हुई का... गैस पीड़ितों के मुआवजे को लेकर हाईकोर्ट में 22 सितंबर को सुनवाई पार्वती नदी में बहा मासूम, बचाने कूदी मां भी डूबी, बेटा अब तक लापता

SSY Scheme : घर में हैं बिटिया तो हो जाएं टेंशन फ्री, शादी और पढ़ाई को मिल रहे 64 लाख, जानें कैसे

SSY Scheme : बेटियों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के लिए एक से बढ़कर एक स्कीम चलाई जा रही हैं। घर-परिवार में एक नहीं बल्कि दो लाडो का भी जन्म हुआ तो पढ़ाई और शादी की टेंशन कतई ना करें, क्योंकि सरकार ने अब एक बेहतरीन स्कीम का आगाज कर दिया है, जिससे जुड़कर बिटिया अमीर बनने का ख्वाब पूरा कर रही है।

SSY Scheme

आपके दिमाग में सवाल उठ रहा होगा कि ऐसी कौन सी स्कीम है, जिससे बेटी लखपति बन रही है। मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई स्कीम का नाम सुकन्या समृद्धि योजना है, जिससे जुड़कर आप मालामाल होने का सपना पूरा कर सकते हैं। इस स्कीम का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको पहले कुछ जरूरी बातों को जानना होगा। इसके लिए आप हमारा आर्टिकल ध्यान से पढ़ लें, जिससे सब बारीकियां जान लेंगे।

जानिए निवेश से जुड़ी जरूरी बातें

- Install Android App -

केंद्र सरकार द्वारा संचालिक स्कीम सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश को लेकर जरूरी बातों का पालन करना होगा। इसमें बेटी के जन्म के बाद यानी 10 साल की आयु तक स्कीम में अकाउंट ओपन करवा सकते हैं। आप इसके लिए किसी नजदीकी बैंक शाखा में जाकर लाडो का अकाउंट ओपन करवा सकते हैं, जिससे किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी।

स्कीम में आप मिनिमम 250 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक का निवेश करने का काम कर सकते हैं, जिससे किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी। मैच्योरिटी पर एक मुश्त छप्परफाड़ रकम आराम से मिल जाएगी। सुकन्या समृद्धि योजना में अकाउंट ओपन कराने के लिए बेटी का आधार कार्ड, माता-पिता या अभिभावक का आधार कार्ड, और जन्म प्रमाण पत्र की जरूरत होती है। वैसे भी योजना में निवेश करने पर अब ब्याज की दरें बढ़ाकर 8 फीसदी कर दी हैं। पहले ब्याज दरें 7.60 प्रतिशत रही थी।

जानिए कैसे मिलेंगे 64 लाख रुपये की राशि

सुकन्या समृद्धि योजना में आपको एक मुश्त छप्परफाड़ रकम मिल जाएगी। इसके लिए आपको हर महीना 12,500 रुपये का निवेश करना होगा। साथ ही 21 साल के बाद मैच्योरिटी पर करीब 64 लाख रुपये का लाभ आराम से मिल जाएगा। इससे बेटी की शादी और 21 बाद जो पढ़ाई होगी उसके लिए आपको पैसा नहीं देना होगा। बेटी 64 लाख रुपये से ही सब काम कर सकती हैं। यह गणना मौजूदा ब्याज दर के आधार पर की गई, जिसमें 8 प्रतिशत ब्याज मिलता है।