ब्रेकिंग
कमिश्नर ने हाई स्कूल भरलाय का निरीक्षण किया, विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर सुधारने के दिए निर्देश लायंस क्लब हरदा सिटी ने दो बेटियों की जमा की फीस ट्रंप के 'डेड इकोनॉमी' बयान पर राहुल गांधी का समर्थन क्या ट्रंप के आरोपों पर चुप रहेंगे प्रधानमंत्री: खड़गे रूस में 16 घंटे में 125 से ज्यादा झटके, फटा ज्वालामुखी रूस ने ट्रंप को दिखाया ठेंगाः यूक्रेन में बरसीं मिसाइलें भारत-रूस रिश्तों पर फिर भड़के डोनाल्ड ट्रंप बारिश से उखडऩे लगी सडक़ें...निर्माण की खुलने लगी पोल सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में छात्र परिषद के चुनाव संपन्न, शर्मा निर्वाचित गुना में बाढ़ के बाद जन आक्रोश : सैकड़ों नागरिकों ने किया चक्काजाम

हंडिया: माध्यमिक स्कूल के विद्यार्थियों में स्किल डेवलेपमेंट के लिए कराया व्यावसायिक शैक्षिक भ्रमण, विद्यार्थियों ने विशेषज्ञों से ली व्यवसाय की जानकारी


हरदा – राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार माध्यमिक शालाओं के विद्यार्थियों को व्यावसायिक शिक्षा अंतर्गत एक्सपोजर विजिट, व्यावसायिक शिक्षा भ्रमण एवं स्किल डेवलपमेंट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विशेषज्ञों के व्याख्यान संवाद कार्यक्रम का आयोजन क्लस्टर की माध्यमिक शालाओं में किया जाना है इसके अंतर्गत क्लस्टर जन शिक्षा केंद्र हंडिया में माध्यमिक शालाओं के विद्यार्थियों को व्यावसायिक शैक्षिक भ्रमण कराया गया।जनशिक्षक अनूप शर्मा ने बताया कि इस दौरान माध्यमिक शाला कांकड़दा, चिराखान, सालिया खेड़ी, जोगा कला, कुसिया,हीरापुर के विद्यार्थी सम्मिलित हुए। विद्यार्थियों ने शैक्षिक भ्रमण अंतर्गत आजीविका समूह से भेंट वार्ता की। समूह द्वारा किए जा रहे लघु उद्योग, अगरबत्ती, साबुन, बांस से निर्मित सामग्री की पूरी प्रक्रिया समझी, इसी के साथ जल संयंत्र का भ्रमण कर फिल्टर प्रक्रिया समझी।

- Install Android App -

पीएमश्री विद्यालय का भ्रमण कर वहां सुविधाओं को जाना।वहीं विद्यार्थियों को भमोरी बैराज डैम का भ्रमण भी कराया गया। एक्सपर्ट विजिट अंतर्गत पीएमश्री विद्यालय हंडिया माध्यमिक शाला खेड़ी नीमा में विशेषज्ञ व्याख्यान एवं संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस दौरान अणिमा पाराशर द्वारा स्किल डेवलपमेंट में चित्रकला पर प्रशिक्षण एवं व्याख्यान दिया गया।वहीं विभिन्न प्रकार की चित्र कलाओं एवं उपयोग सामग्री पर विस्तृत व्याख्यान देते हुए अंकों के माध्यम से चित्रकला समझाई गई।इस दौरान लीना शर्मा द्वारा बुटीक फैशन डिजाइनिंग एवं कट निर्माण प्रक्रिया समझाइए गई।कार्यक्रम में योगेश शर्मा ने भी व्यवसाय चयन पर विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर संस्था प्रमुख जी आर चौरसिया ,संचिता व्यास, लक्ष्मी नारायण डूडी, पर्वत सिंह सिसोदिया, ओमप्रकाश धनगर, शरीफ खान, तनुज सेन, मोहन व्यास, अरविंद जायसवाल, जन शिक्षक अनूप शर्मा, रामविलास कर्मा उपस्थित रहे ।इस कार्यक्रम में सात माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थी लाभान्वित हुए।