हरदा। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित 10 वीं 12 वीं के परीक्षा परिणाम में महर्षि ज्ञानपीठ के विद्यार्थियों ने एक बार फिर परचम लहराया । स्कूल के अल्ताफ खान ने मैथ्स साइंस ग्रुप में। जिले की प्रवीण सूची में तृतीय स्थान प्राप्त कर संस्था का नाम रोशन किया। अल्ताफ ने मैथ्स में 99 फिजिक्स में 96 और केमिस्ट्री में 93 अंक हासिल किए ।
इसी प्रकार कक्षा दसवीं में कल 44 विद्यार्थियों में से 39 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण शेष द्वितीय श्रेणी से इसी प्रकार 12वीं में 49 विद्यार्थियों में से 30 प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए शेष द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण। कक्षा दसवीं में अल्ताफ 94.2% तेजस्विनी 90.2% कक्षा दसवीं में श्रेया राजपूत ने 93.2% धृति ने 91.8% और रणवीर सिंह राजपूत ने 90.8% हम कहां से निकाल साल का नाम गौरांवित किया। स्कूल के संचालक दीपक राजपूत ने छात्र छात्राओं के पालकों को ओर स्कूल स्टाफ को बधाई दी।