पुलिस लाइन हरदा में नशा एक अभियान जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन । नुक्कड़ नाटक के जरिये भी पुलिस बल एवं परिवार जनों को नशे के प्रति जागरूक किया।
हरदा। पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक हरदा के निर्देशन में आज पुलिस लाइन हरदा में नशा एक अभियान जागरूकता कार्यक्रम का एक दिवसीय कार्यशाला सेमिनार का आयोजन किया गया।
जिसमें पुलिस अधिकारी कर्मचारी एवम पुलिस परिवार के सदस्यों हेतु नशा मुक्ति एवम पुलिस अधिकारी कर्मचारियों के बेहतर शारीरिक पोषण, आहार , मानसिक स्वास्थ्य के संबंध में जिला चिकित्सालय के मेडिकल विशेषज्ञ डॉक्टर श्री दीपक ठाकुर, डॉक्टर शुभांगी सैक्रेटिक्स, डॉक्टर याशिका, द्वारा विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई एवं नशा करने से होने वाले शारीरिक नुकसान एवं होने वाली बीमारियों के संबंध में जानकारी दी गई साथ ही एनजीओ संस्था से श्री सुरेंद्र सिंह चौहान परामर्शदाता जनजागरूकता परिषद हरदा, श्री नीरज गुर्जर प्रयास सामाजिक न्याय संस्था ने बेहतर मानसिक स्वास्थ्य और नशा मुक्ति के संबंध में पुलिस परिवार को व्याख्यान देते हुये नशा न करने के संकल्प दिलाया । जागरूकता कार्यक्रम के दौरान एनजीओ. सदस्यों द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन करते हुये नशे के संबंध में पुलिसकर्मी एवं उनके परिवारों को जानकारी उपलब्ध कराई गई ।
इस कार्यक्रम में श्री आर डी प्रजापति अति0 पुलिस अधीक्षक हरदा, DSP अजाक श्री सुनील लाटा, DSP महिला सेल, सुश्री अरुणा सिंह, श्रीमति रजनी सिंह गुर्जर रक्षित निरीक्षक हरदा, एवम पुलिस स्टाफ के 100 की संख्या में उपस्थित रहा।