हंडिया।पीएम श्री माध्यमिक शाला हंडिया में शिक्षक दिवस बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया।इस अवसर पर सेवा निवृत शिक्षक प्रताप सिंह खत्री,पुरुषोत्तम तिवारी,गोपाल चंदेल का स्वागत पुष्प माला एवं श्रीफल से किया गया।कार्यक्रम का संचालन शाला की छात्रा तरन्नुम शाह एवं कुमारी कंचन के द्वारा किया गया।
प्रधान पाठक जीआर चौरसिया के द्वारा सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया एवं बच्चों को शिक्षक दिवस पर आशीर्वाद दिया गया।इस दौरान श्री चौरसिया ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ राधाकृष्णन जी के जन्म दिवस पर उनसे प्रेरणा लेकर शैक्षणिक कार्य करते हुए बच्चों का उज्जवल भविष्य बनाएं। शिक्षक दिवस के शुभ मौके पर शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रज़ाक शाह सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।