ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 7 नवंबर 2024 का राशिफल, इन चार राशिवालों की चमकेगी आज किस्मत, होगा धन लाभ डॉक्टर भरत काटकर के समर्थन में आया इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, SP को सौंपा ज्ञापन! पुतला फूंकने वाले पर ... Ladli Behna Yojana: इन बहनों को नहीं मिलेगी अगली किस्त, सरकार ने हटाया नाम, नहीं मिलेंगे ₹1250 Ladli Behna Awas Yojana Installment Date: लाड़ली बहना आवास योजना की पहली किस्त के 25000 रुपए जारी Petrol Price Today: पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी से पंप कर्मचारियों में खुशी की लहर, यहां जाने आज क... Lakhpati Didi Yojana 2024: बिना ब्याज के मिलेगा 5 लाख रुपये का ऋण, यहां जाने पूरी खबर PM Gramin Awas Yojana: गरीब परिवारों को पक्का मकान बनाने के लिए मिलेगी आर्थिक सहायता, ऐसे करे आवेदन Ladli Behna Yojana: लाडली बहनों को मिलेंगे 3 हजार रुपए, सीएम डॉ. मोहन यादव का ऐलान RRB Exam Date 2024 – रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों की हुई घोषणा, यहां जानें पूरी जानकारी Ladli Behna Yojana: लाडली बहना के तीसरे चरण में होंगे ऑनलाइन आवेदन, यह दस्तावेज रखे तैयार

कुत्तों के हमले से घायल हुई हिरण ! ग्रामीणों ने बचाई जान, गर्भवती थी हिरण पशु चिकित्सक ने मौके पर पहुंचकर घायल हिरण का किया इलाज

 अनिल उपाध्याय 

खातेगांव : पानी और भोजन की तलाश में जंगल से भटक कर एक हिरण वरछा खुर्द कस्बे में पहुंच गया। जहां कुत्तों ने हिरण को घेर कर उस पर हमला बोल दिया। जिसकी भनक ग्रामीणों को लगते ही कुत्तों के चंगुल से हिरण को बचा लिया।लेकिन हिरण बुरी तरह जख्मी हो गया। ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सक डा: पवन तिवारी ने घायल हिरण का प्राथमिक उपचार किया।

बुधवार सुबह सतवास वन परिक्षेत्र के वरछा खुर्द गाव मे एक गर्भवती हिरण पहुंच गया। जिस पर कुत्तों की नजर पड़ते ही उसकी घेराबंदी कर हमला कर दिया। कुत्तों के हमला करने की आवाज और उनका झुंड देख कर हिरण को बचाने के लिए ग्रामीणो ने कुत्तों को दौड़ा लिया।जिससे किसी तरह हिरण की जान तो बच गई, परंतु वह जख्मी हो गया।

घटना की सूचना तत्काल पशु चिकित्सा विभाग को दी गई विभाग से मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सक डॉ पवन तिवारी ने घायल हिरण का प्राथमिक उपचार किया और उसे समुचित इलाज के लिए पशु चिकित्सालय लेकर आए ,घायल हिरण की जानकारी वन विभाग को भी दी गई।

- Install Android App -

।खातेगांव वन परिक्षेत्र अधिकारी वंदना ठाकुर ने अधीनस्थ कर्मचारी को पशु चिकित्सालय भेज कर हिरण की जानकारी जुटाने को कहा वही मामला सतवास वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने के कारण इसकी सूचना सतवास वन परिक्षेत्र अधिकारी को दी गई सूचना के बाद सतवास वन परिक्षेत्र अधिकारी पशु चिकित्सालय पहुंचे जहां घायल हिरण को वहां से लेकर सतवास रवाना हुए ।

 

 इन्होंने बचाई हिरण की जान।

कुत्तों के चंगुल से हिरण को बचाने के लिए ग्रामीण धर्मेंद्र जाट, रामनिवास, निखिल व्यास, रामचंद्र बैरागी व परशराम भारी ने अपनी जान पर खेल कर हिरण की जान बचाई।

घायल हिरण को समय  पर उपचार मिला! 

गर्भवती हिरण के घायल होने की सूचना पर पशु चिकित्सक डॉ पवन तिवारी तत्काल मौके पर पहुंचे और घायल हिरण का प्राथमिक उपचार कर उसे आवश्यक दवाइयां इंजेक्शन दिए, अगर समय रहते हिरण को इलाज नहीं मिलता तो उसके शरीर में पायजन फैल सकता था। घायल हिरन खतरे से बाहर है।

—————