कुत्तों के हमले से घायल हुई हिरण ! ग्रामीणों ने बचाई जान, गर्भवती थी हिरण पशु चिकित्सक ने मौके पर पहुंचकर घायल हिरण का किया इलाज
अनिल उपाध्याय
खातेगांव : पानी और भोजन की तलाश में जंगल से भटक कर एक हिरण वरछा खुर्द कस्बे में पहुंच गया। जहां कुत्तों ने हिरण को घेर कर उस पर हमला बोल दिया। जिसकी भनक ग्रामीणों को लगते ही कुत्तों के चंगुल से हिरण को बचा लिया।लेकिन हिरण बुरी तरह जख्मी हो गया। ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सक डा: पवन तिवारी ने घायल हिरण का प्राथमिक उपचार किया।
बुधवार सुबह सतवास वन परिक्षेत्र के वरछा खुर्द गाव मे एक गर्भवती हिरण पहुंच गया। जिस पर कुत्तों की नजर पड़ते ही उसकी घेराबंदी कर हमला कर दिया। कुत्तों के हमला करने की आवाज और उनका झुंड देख कर हिरण को बचाने के लिए ग्रामीणो ने कुत्तों को दौड़ा लिया।जिससे किसी तरह हिरण की जान तो बच गई, परंतु वह जख्मी हो गया।
घटना की सूचना तत्काल पशु चिकित्सा विभाग को दी गई विभाग से मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सक डॉ पवन तिवारी ने घायल हिरण का प्राथमिक उपचार किया और उसे समुचित इलाज के लिए पशु चिकित्सालय लेकर आए ,घायल हिरण की जानकारी वन विभाग को भी दी गई।
।खातेगांव वन परिक्षेत्र अधिकारी वंदना ठाकुर ने अधीनस्थ कर्मचारी को पशु चिकित्सालय भेज कर हिरण की जानकारी जुटाने को कहा वही मामला सतवास वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने के कारण इसकी सूचना सतवास वन परिक्षेत्र अधिकारी को दी गई सूचना के बाद सतवास वन परिक्षेत्र अधिकारी पशु चिकित्सालय पहुंचे जहां घायल हिरण को वहां से लेकर सतवास रवाना हुए ।
इन्होंने बचाई हिरण की जान।
कुत्तों के चंगुल से हिरण को बचाने के लिए ग्रामीण धर्मेंद्र जाट, रामनिवास, निखिल व्यास, रामचंद्र बैरागी व परशराम भारी ने अपनी जान पर खेल कर हिरण की जान बचाई।
घायल हिरण को समय पर उपचार मिला!
गर्भवती हिरण के घायल होने की सूचना पर पशु चिकित्सक डॉ पवन तिवारी तत्काल मौके पर पहुंचे और घायल हिरण का प्राथमिक उपचार कर उसे आवश्यक दवाइयां इंजेक्शन दिए, अगर समय रहते हिरण को इलाज नहीं मिलता तो उसके शरीर में पायजन फैल सकता था। घायल हिरन खतरे से बाहर है।
—————