नर्मदापुरम: नर्मदा जयंती की संध्या पर सेठानी घाट नर्मदापुरम में माननीय मुख्यमंत्री जी ने सायंकाल में मां नर्मदा का अभिषेक किया । तत्पश्चात निर्झरणी महोत्सव मनाया गया जिसमें हरदा से मिशा शर्मा एवं साथियों को आमंत्रित किया गया । कार्यक्रम की श्रंखला में मिशा शर्मा ने निमाड़ी लोकगीत में निबद्ध नर्मदा महिमागान प्रस्तुत किया। यह आयोजन मध्यप्रदेश शासन संस्कृति परिषद और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। पूरा प्रशासनिक अमला व्यवस्था में लगा हुआ था। मुख्य अतिथि मा.मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी, विशिष्ट अतिथि श्री राकेश सिंह जी लोक निर्माण एवं कल्याण विभाग ,श्री दर्शन सिंह चौधरी सांसद नर्मदापुरम,श्रीमति माया नारोलिया राज्यसभा सांसद,मा.श्री सीताशरण जी शर्मा विधायक नर्मदापुरम,मा.श्री प्रेमशंकर जी वर्मा विधायक सिवनी मालवा,मा.श्री विजयपाल सिंह जी विधायक सोहागपुर,मा.श्री ठाकुर दास नागवंशी विधायक पिपरिया,मा.श्रीमति प्रीति शुक्ला भाजपा जिलाध्यक्ष नर्मदापुरम और श्रीमति नीतू यादव नगरपालिका अध्यक्ष नर्मदापुरम उपस्थित थे। कार्यक्रम को सुमित शर्मा,सिराज खान,मयंक मालवीय,ज्ञानी सालमे ने अपने वाद्ययंत्रों से सजाया एवं वैष्णवी लाहौरे,पलक यदुवंशी,अंशिका राठौर , नंदिता झुरिया ने स्वर प्रदान किए। घाट को नर्मदापुरम जेल के कैदियों ने सवा लाख दीपदान करके सजाया जो कि दो किलोमीटर तक दीप जगमगाते रहे। ।
मुख्यमंत्री जी की भीड़ का भी रिकॉर्ड तोड़ा मिशा ने।
मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम में भीड़ बहुत थी, परंतु जब मिशा शर्मा का गायन हुआ तब भीड़ दोगुना और बढ़ चुकी थी। मिशा शर्मा का गायन जनता को बहुत पसंद आया जहां पर 80 -80 साल के वृद्धजन भी ठुमकते नजर आए।