विवादित सीएमओ को शासन ने कर दी विदाई : शहर की छवि को धूमिल करने से बचाया, पत्रकार यदुवंशी पर झूठा मामला दर्ज कराया,पार्षद जमीदार को भी दी थी धमकी
शासन ने किया रीवा ट्रांसफर लगातार खबरों का असर,
सिवनी मालवा। नगर पालिका कार्यालय में विवादित मुख्य नगर पालिका अधिकारी शीतल भलावी को आखिर शासन को सिवनी मालवा नगर पालिका कार्यालय से विदाई देना ही पड़ा हमेशा विवादों में रहने बाली मुख्य नगर पालिका अधिकारी को शासन एवं नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग मंत्रालय भोपाल के द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी शीतल भलावी का स्थानातंरण रीवा किया गया।
विवादों में रही मुख्य नगर पालिका अधिकारी
पार्षदों का कहना है।
सीएमओ द्वारा 25 दिसंबर अवकाश के दिन रात 11 बजे नगर पालिका में क्या कार्य किया जा रहा था सीएमओ द्वारा यदि कोई अच्छा काम किया जा रहा था तो क्या इसकी जानकारी नगर पालिका अध्यक्ष को क्यों नहीं दी गई आखिर मुख्य नगर पलिका अधिकारी ऐसा कौन सा कार्य कर रही थी जिसका पत्रकार द्वारा विडियो बनाए जाने पर सीएमओ द्वारा कर्मचारियों से बोलकर पत्रकार का मोबाइल छीनकर विडियो डिलीट करने की आवश्यकता पड़ी यदि सीएमओ द्वारा अवकाश के समय कोई कार्य किया जा रहा था तो पत्रकार को शालीनता पूर्वक भी बताया जा सकता था उनके साथ अभद्रता का व्यवहार क्यों किया गया। रात्रि 11 बजे हो रहे विवादों के कारण नगर पालिका परिषद की छवि धूमिल हो रही है। इस प्रकार का माहौल बनाये जाने के कारण शहर की जनता में डर और आक्रोश हो गया हैं।
इन सभी के कारण शासन प्रशासन की छवि भी धूमिल हो रही है। वहीं प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग नगर पालिका पार्षदों के द्वारा की गई। उपाध्यक्ष स्वाति शैलेंद्र गौर, पार्षद ईश्वर जमीदार, पार्षद दीपक बाथव, पार्षद श्रीमती अखिलेश चौकसे, पार्षद सरिता प्रदीप अग्रवाल, पार्षद गीताबाई तुलसीराम कुशवाहा, पार्षद दुर्गेश उईके, पार्षद किरण शिव राठौर, पार्षद प्रशांत यादव ने कहा कि अगर जल्दी सीएमओ को नहीं हटाया जाता है तो हम इस्तीफा देंगे।
दूसरा मामला पार्षद के साथ
वार्ड क्रमांक 09 के पार्षद अपने वार्ड के वार्डवासियों के साथ जनहित में मुद्दे को लेकर नगर पालिका पहुंचे तो उनके द्वारा जनता के कार्य हेतु कर्मचारियों से चर्चा की जा रही थी तथा नगर पालिका अध्यक्ष के आने का इंतजार किया जा रहा था इसी बीच सी.एम.ओ. शीतल भलावी के द्वारा आकर उनके जबरदस्ती बहस करते हुए उनके साथ अभद्रता की। ईश्वरदास पैर से दिव्यांग पार्षद है ।
तथा अपनी आदत अनुसार झूठी शिकायत शासन प्रशासन को की, जो पूर्णताः निदंनीय है पार्षदों ने बताया की अगर 6 मार्च तक सीएमओ शीतल भलावी को नहीं हटाया जाता है तो सभी पार्षद चरणबद्ध आन्दोलन करेंगे साथ ही सामूहिक रूप से इस्तीफा देंगे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं पार्षदगण उपस्थित रहे। यह सब मामले के बाद शासन ने उनका ट्रांसफर कर दिया गया।
इनका कहना है।
शहर सिवनी मालवा ही नहीं मध्य प्रदेश एक शांति का टापू है जहां सब लोग आपस में मिलजुल कर शासन प्रशासन के साथ शांति से काम करता है यहां किसी भी अधिकारी कर्मचारी या नेता की हिटलरशाही नहीं चलती
ईश्वर दास जमीदार पार्षद नपा सिवनी मालवा।