ब्रेकिंग
हरदा जल महोत्सव’’ 25 दिसंबर: जोगा व तेली की सराय में पर्यटन प्रोत्साहन गतिविधियां आयोजित होंगी सांवरिया सेठ ने भरा नानीबाई का मायरा अधिकारियों के लिए औपचारिकता बनी जनसुनवाई, समय पर नहीं आते अधिकारी, पीड़ितों का भी मोहभंग! 6 शिकायती... दो पक्षों मे विवाद मे चली लाठी और तलवार, FIR दर्ज हरदा: सभी अधिकारी अपने दायित्वों को शतप्रतिशत गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें! ‘‘दिशा’’ की बैठक में केन्द... टिमरनी : स्कॉर्पियो और स्कूटी की आमने सामने हुई भिड़त, स्कूटी सवार युवती हुई गंभीर घायल, स्कूटी हो ग... पुराने बस स्टैंड पर चोरों का आतंक, ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया, युवक युवती को निर्वस्त्र कर वीडियो बनाने वाले बदमाश आए पुलिस के चंगुल में ! वीडियो बनाकर की थी रुपयो... PM Kisan Yojana का पैसा वापस लेगी सरकार?, जानिए क्यों मचा हड़कंप! PM Kisan Yojana: जानिए कब आएगी 19वीं किस्त और किन किसानों को नहीं मिलेगा फायदा?

युवक युवती को निर्वस्त्र कर वीडियो बनाने वाले बदमाश आए पुलिस के चंगुल में ! वीडियो बनाकर की थी रुपयों की मांग नही मिलने पर किया वीडियो वायरल

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 रीवा। विगत दिनो शहर के पिकनिक स्पॉट पर युवक-युवती को निर्वस्त्र कर वीडियो बनाने मार पीट कर रुपए छीनने वाले तीन बदमाशों को सिरमौर पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार सुबह उन्हें सिरमौर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

रुपयो के लालच मे किया ये काम

- Install Android App -

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उस दिन वे नशे में थे और कपल को पत्थर के पीछे देखकर उन्हे डरा कर 5 हजार मिलने पर और लालच आ गया। इसलिए उन्होंने लड़की का बिना कपड़ों वाला वीडियो बना लिया।उन्हें छोड़ने के बाद उनसे और रुपयों की डिमांड की। फोन पर लगातार उन्हें डराया-धमकया। रुपए नहीं मिले, तो वीडियो वायरल कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 354,354-क 354-1,392,341,506,66-ई,67-ए की धाराओं में केस दर्ज किया किया है।आरोपियों कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

यह है पूरा घटनाक्रम

पीड़िता ने पुलिस को बताया करीब 6 माह पूर्व अपने दोस्त के साथ पूर्वा वाटरफॉल घूमने गई थी। जहां एकांत में बैठकर कुछ बातें कर रहे थे। इसी दौरान पीछे से तीन बदमाश आ पहुंचे।पीड़िता ने पुलिस को बताया कि बदमाशों ने हमारे साथ बदतमीजी शुरू कर दी, फिर हमें कपड़े उतारने के लिए फोर्स किया। चट्टान के पीछे ले जाकर जबरन हमारे कपड़े उतरवाए। वे लगातार वीडियो बना रहे थे।एसपी विवेक सिंह ने बताया कि मामले में शारदा पिता राममिलन केवट निवासी ग्राम दुलहरा, मुकेश पिता शिवनंदन केवट निवासी ग्राम दुलहरा, संजय विश्वकर्मा पिता संतोष विश्वकर्मा निवासी ग्राम क्योटी को गिरफ्तार कर लिया है। नीरू विश्वकर्मा फरार है।