गरीब आदिवासी व्यक्ति ने एसपी से की शिकायत, बोला साहब मेरे खाते से अज्ञात व्यक्ति ने निकाली राशि! की जाए कार्यवाही।
हरदा। जिले में आज भी गरीब आदिवासी समाज के व्यक्तियो के साथ अन्याय हो रहा। सीधे साधे अनपढ़ लोगो के साथ पूर्व में भी कई घंटनाए घट चुकी । कई जगह कियोस्क सेंटर पर ये मामले सामने आए थे। लेकिन कोई ठोस कार्यवाही कियोस्क सेंटर संचालकों पर नहीं होने से उनके हौसले बुलंद है । बीते दिनों सिराली थाना क्षेत्र के ग्राम दिपगांव कला में सामने आया जहां गुलाब सिंह भिलाला के साथ धोखाधड़ी हुई उसके खाते से 6 हजार रुपए अज्ञात व्यक्ति ने निकाले। गुलाब भिलाला ने एसपी को जो शिकायत की है।
उसमे उन्हजने का की मेरे icici बैंक खाते से फर्जीबाड़ा कर राशी निकाली गई। शिकायतकर्ता ने बताया कि
मेरा नाम गुलाब सिंह भिलाला पिता भूरा भिलाला निवासी या पोस्ट दीपगाव कला तहसील सिराली जिला हरदा मध्यप्रदेश का निवासी हु।
, मेरा खाता ICICI बैंक में आधार के माध्यम से जनधन योजना अंतर्गत खोला गया था, जिसमे मेरे द्वारा, लेन-देन आधार के माध्यम से किया जाता था मेरा आधार नम्बर 84263617935 लेकिन कल जब में अपने खाते से राशी निकालने, आहरण करने के लिए हमारे यहां स्थित कियोस्क पर गया तो मुझे जानकारी लगी के मेरे खाते में राशी नहीं और दिनांक 11/03/2024 को 6 हजार किसी व्यक्ति, कियोस्क संचालक द्वारा फर्जीबाड़ा कर निकाल लिए गए है
अतः आप से निवेदन हैं, उचित जांच कर मुझे मेरी राशी, व्याज सहित दिलाते हुए सबंधित फर्जीवाड़ा करने वाले व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाकर नियम अनुसार कार्यवाही करने कि कृपा करें।
मालूम हो की जिला पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे को ऐसे मामलो की जांच करवाना चाहिए। आदिवासी के साथ ये घटना किस कियोस्क संचालक पर हुई। और वहा पर पूर्व में अन्य व्यक्तियों के साथ अगर ऐसी घटना हुई हो तो। प्रशासन को एक हेल्पलाइन जारी कर लोगो को अन्य व्यक्तियों पीड़ितो को भी न्याय दिलवाना चाहिए।क्योंकि हरदा जिले के ग्रामीण क्षेत्र में कुछ कियोस्क संचालक सेंटर आधार कार्ड से पैसे निकालते है।