नई दिल्ली। आईफोन 17 की शुरुआती कीमत अमेरिका में 799 डॉलर रखी गई है। भारत में इसकी कीमत करीब 79,900 रुपये तय की जा सकती है। आईफोन 17 प्रो की शुरुआती कीमत 1,199 डॉलर और प्रो मैक्स की कीमत 1,299 डॉलर तक हो सकती है। भारत में ये कीमतें 1.29 लाख रुपये और 1.49 लाख रुपये तक रखी जा सकती हैं। प्री-ऑर्डर 12 सितंबर से शुरू होंगे और 19 सितंबर से फोन की डिलीवरी और स्टोर्स में उपलब्धता शुरू हो जाएगी।
iPhone 17 के फीचर्स
iPhone 17 में बड़ी 120 Hz रिफ्रेश रेट वाली प्रो-मोशन डिस्प्ले दी है। इसके साथ ही कंपनी ने आईफोन 16 के मुकाबले बड़ी डिस्प्ले दी है।
इस फोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया है।इसके साथ ही सेल्फी के लिए नया 24 मेगापिक्सल का है। यह अब तक का एपल का सबसे बड़ा सेल्फी कैमरा सेंसर है।
इसमें भी A19 चिप मौजूद है, जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है।
बैटरी को पहले से बेहतर बनाया गया है और यह 25W वायरलेस MagSafe चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Apple के अन्य प्रोडक्ट्स भी हुए लॉन्च
इस इवेंट में कंपनी iPhone के साथ-साथ Apple Watch 11, Apple Watch Ultra 3 और Apple Watch SE 3 से भी पर्दा उठाया। इसके साथ ही कंपनी AirPods Pro 3 को भी पेश किया।

