ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 15 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे निजी स्कूलो की फीस वृद्धि मनमानी पर शिक्षा अधिकारी की अनदेखी  :आक्रोशित ABVP कार्यकर्ताओ ने DEO कार्... इंदौर 8 वी बार स्वच्छता सर्वेक्षण मे प्रथम केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जताई खुशी! हरदा मामले ... गुर्जर छात्रावास हरदा में आयोजित किया गया विधायक प्रतिभा सम्मान समारोह श्रावण का प्रथम सोमवार: श्री रिद्धनाथ महादेव मंदिर सहित सभी शिवालयों में उमड़ी शिव भक्तो की भीड़, बेटी की मृत्यु पर मिली थी मजदूर महिला को आर्थिक राशि, खेत मालिक ने डकारी: आदिवासी महिला से अंगूठा लग... कलेक्टर  एवं जिला दंडाधिकारी सोनिया मीना ने भी भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत दो कर्मचारियों के विरुद्ध अ... छिदगांव मेल से टिमरनी के बस स्टेण्ड तक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित करणी सेना सिराली ब्लाक उपाध्यक्ष भूपेंद्र राजपूत पर मारपीट का आरोप, करणी सेना का नाम लेकर धमकाया, पी... BIG news harda: करणी सेना प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर जेल से हुए रिहा, समर्थकों से की अपील वीडियो आया सा...

छात्र छात्राओं को कुर्मी गौर समाज के शीर्ष नेतृत्व ने किया मंच पर सम्मान,छात्र छात्राओं के खिल उठे चेहरे,

हरदा।कुर्मी क्षत्रिय गौर समाज संगठन ने किया 12 वी एवं 10 वी मे 70 से अधिक प्रतिशत अंक अर्जित करने वाले बच्चो एवं अन्य विधाओं मे राष्ट्रीय,राज्य,जिला स्तर प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालीं प्रतिभाओ को सम्मानित किया l

हरदा मध्यप्रदेश बुंदेलखंडीय कुर्मी क्षत्रीय गौर समाज संगठन जिला हरदा द्वारा कक्षा दसवी, बारहबी में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले एवं खेल विधाओं में जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह गौर छात्रावास बायपास रोड हरदा पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष प्रेमनारायण गौर थे। कार्यक्रम के विशेष अतिथि समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष माखनलाल पटेल उपस्थिति रहें।

गौर समाज के जिला सचिव राजनारायण गौर ने बताया कि इस वर्ष कक्षा दसवी और बारहवीं कक्षा में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने एवं खेल विधाओं में राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराने वाले समाज के बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए समाज के द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। उन्होंने पुरुस्कार स्वरूप प्रमाणपत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।समाज मे जिला स्तर पर कक्षा 12 मे पहला स्थान सौम्य गौर एवं प्रिंस गौर दोनों ने 93.60% अंक अर्जित किये वहीं दूसरे स्थान पर जागृति गौर जिन्होंने 90 % अंक प्राप्त किये एवं तृतीय स्थान पर महक गौर ने 89.80 % अंक अर्जित किये इसके अलावा कक्षा 10 वी मे पहला प्रगति गौर ने 97.60% अंक अर्जित किये, दूसरे स्थान पर स्मिता गौर ने 95.80 % अंक हासिल किये एवं तृतीय स्थान पूजा गौर ने 95.60 अंक बनाये।इसके साथ ही खेल एवं अन्य प्रतियोगिता मे अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभावान बच्चो को भी सम्मानित किए।

- Install Android App -

जिसमे आल इण्डिया इंडिपेंउडेंस कप 2024 मे कराते प्रतियोगिता मे सिल्वर पदक हासिल करने वाली बेटी राधिका गौर को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाणपत्र प्रदान किया गया इसके अलावा 30 वी यूरो एशिया इंटरनेशनल डब्लूएफएसकेओ ओपन कराटे चैंपियनशिप 2025 मे कराते मे तृतीय स्थान रुद्रांश गौर, राष्ट्रीय योग स्पोर्ट चैंपियनशिप 2025 मे प्रथम स्थान पर श्रुति गौर, 68 वी राज्य स्तरीय शोलय क्रीडा प्रतियोगिता 2025 ग्वालियर मे वैष्णवी गौर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, चतुर्थ राज्य स्तरीय योगासन स्पोर्ट्स प्रतियोगिता मे प्रियांशी गौर ने सहभागिता की एवं राज्य स्तरीय मध्य प्रदेश अमेच्योर खो खो एशिशोसीएसन जबलपुर मे आदित्य/ राजनारायण गौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।इस प्रकार 10 वी के 44 बच्चों को, 12 वी 31 बच्चों को एवं अन्य विधाओ मे 6 बच्चों को पुरुस्कृत किया।

 

समाज के छात्र छात्राओं ने भी अपने अनुभव साझा किए। समाज के शिक्षकों ने भी बच्चो का मार्गदर्शन किया। 

कार्यक्रम में समाज के बच्चों के साथ ही समाज के पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक गोकुल प्रसाद गौर एवं श्रीमती प्रतिमा गौर ने किया एवं आभार ऋषि गौर ने व्यक्त किया।इस दौरान समाज के वरिष्ठ समाजसेवी कृष्णगोपाल पटेल बालागांव , शिवनारायण गौर पानतलाई,हरनारायन गौर महेंद्रगांव, कन्हैयालाल गौर झाडबीड़ा,लवकुश गौर रामपुरी,जगदीश गौर, प्रेमनारायण गौर, सुरेश गौर,शिक्षक जी आर गौर सहित सैकड़ो की संख्या मे सामजिक बंधु, बच्चे एवं परिजन उपस्थित रहें।

उपरोक्त जानकारी गौर समाज के मदन गौर पत्रकार के द्वारा दी गई।