हरदा: पत्नी करती थी मोबाइल पर किसी युवक से बात, पति ने करताना चौकी में की शिकायत, कार्यवाही नहीं हुई तो खाया जहर
हरदा। टिमरनी थाना क्षेत्र अंतर्गत करताना चौकी के गांव गोंदागांव में एक युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जहर खाने की जानकारी लगते ही परिजन उसे देर शाम उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टरो ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए भोपाल रेफर किया है।
इधर मिली जानकारी के अनुसार युवक को अपनी पत्नी पर दूसरे युवक से मोबाइल पर बात करने को लेकर शक था। दो दिन पहले युवक ने करताना चौकी में गांव के युवक के खिलाफ शिकायत कर मोबाइल नंबर की जांच की मांग की थी।। उसके बाद जब कार्यवाही नहीं हुई तो उसने यह कदम उठाया।
गंभीर घायल युवक का नाम जितेंद्र (37) पिता मल्लू सिंह राजपूत है।
इधर करताना चौकी प्रभारी मीडिया को दिए बयान में बताया कि शिकायती आवेदन के बाद हमने युवक से पत्नी को बयान देने के लिए आने को कहा था, लेकिन कोई नहीं आया। उन्होंने एक युवक पर शंका जाहिर की है। जो दोनों पक्षों के बयान के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।