मकडाई एक्सप्रेस 24 मौसम। देश के अनेक राज्यो मे मानसून वापस हो गया है कई राज्यों मे भारी बारिश का अनुमान है।अगले 24 घण्टों मे भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार कोंकण, गोवा, महाराष्ट्र के कई क्षेत्रों में 25 से 26 सितंबर के दौरान भारी बारिश हो सकती है। वहीं गुजरात और कर्नाटक के कई क्षेत्रों में अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश होने की संभावना है। इन क्षेत्रों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया ।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के पुणे में अगले 24 घंटों के दौरान भारी होने वाली है. इन क्षेत्रों में आईएमडी ने रेड अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा रायगढ़ जिले में भी भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है।
दिल्ली से नही जा रही उमस
मौसम विभाग की माने तो दिल्ली में फिर से गर्मी लोगों को बेहाल करने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में अगले दो-तीन दिनों के दौरान दोपहर के समय गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है,हालांकि सुबह-शाम के समय हल्की ठंडी हो सकती है।
उत्तरप्रदेश मे कैसा रहेगा मौसम
प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई इलाकों में बीते दो-तीन दिनों से उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं. मौसम विभाग की मानें आज यानी (बुधवार 25 सितंबर 2024) को पूर्वांचल के कुछ जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है ।प्रदेश के इन जिलों मे भारी बारिश पूर्वानुमान बताया है गोरखपुर, महाराजगंज, सोनभद्र, बस्ती, सिद्धार्थनगर, खलीलाबाद और वाराणसी में अगले 24 घंटों के दौरान बारिश हो सकती है. इस दौरान कई इलाकों आकाशीय बिजली भी गिर सकती है।
बिहार मे वज्रपात से हुई थी 3 मौत
बिहार में मौसम एक बार फिर बिगड़ने वाला है।मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक बिहार के कई इलाकों भारी बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने के भी आसार हैं. इससे पहले बिहार के नवादा जिले में बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हो चुकी है।
आईएमडी के अनुसार पूर्वी महाराष्ट्र मध्यप्रदेश मे कही हल्की तो कही तेज बारिश का अनुमान है। पूर्वी राजस्थान, झारखंड, मराठवाड़ा, असम, मेघालय, ओडिशा, केरल के अलग-अलग स्थानों में भारी बारिश की संभावना है।