हंडिया: क्षेत्र के लोगों की अटूट आस्था भक्ति का केंद्र बिंदु जीवन दायिनी मां नर्मदा के दर्शन करने स्नान करने सुबह 5 बजे से ही हजारों श्रद्धालु हंडिया नेमावर घाट पहुंचे। अमावस्या पर हजारों भक्तों ने प्रातः 7 बजे आस्था की डुबकी लगाई। और मां नर्मदा की विशेष पूजा पाठ कर रिद्धनाथ महादेव नाभिकुंड और सिद्धनाथ महादेव के दर्शन किए ।
देखे वीडियो कीजिए दिव्य दर्शन।