टिमरनी: अलका काले और उसके पति ने पोषण आहार वितरण में भारी अनियमितता एवं भ्रष्टाचार किया है । जाँच को प्रभावित करने के लिए यह घिनोनी साजिश रची! कांग्रेस नेता श्री जायसवाल ने एसपी को की शिकायत
शिकायत झूठी एवं निराधार है मेरी सामाजिक और राजनीतिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने का प्रयास किया
हरदा टिमरनी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुभाष जायसवाल ने आज हरदा पुलिस अधीक्षक को एक शिकायत आवेदन देते हुए। स्व सहायता समूह की अलका काले और उसके पति के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। पुलिस अधीक्षक को की गई शिकायत में श्री जायसवाल ने कहा कि
टिमरनी नगर के 19 आंगनबाड़ी केंद्रो पर पोषण आहार वितरित करने वाली माँ रेवा स्व सहायता समूह की अध्यक्ष अलका काले और उसके पति योगेश काले द्वारा मेरे विरुद्ध की गई शिकायत झूठी एवं मेरी छवि खराब करने की घिनोनी साजिश है अलका काले और उसके पति ने योजना बद्ध तरीके से पहले मेरे विरुद्ध महिला थाने हरदा में शिकायत दर्ज करवाई फिर इक्कीस सितंबर को उसने अपनी पत्नी की गुमशुदगी की झूठी सूचना टिम रनी थाने को दी ।
तथा सोशल मीडिया के माध्यम से यह आरोप लगाया की मेरी पत्नी की मौत के जिम्मेदार सुभाष जायसवाल होगा।
दोनों के इस घिनोने कृत्य से मेरी सामाजिक एवं राजनैतिक छवि धूमिल हुई है एवं मानसिक परेशानी पूरे परिवार को हुई है पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष सुभाष जायसवाल ने जिले के पुलिस अधिक्षक को पत्र लिखकर पूरे मामले की निस्पक्ष जांच की माँग कर दोनों पति विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है
समूह के भ्रस्टाचार को छिपाने रची साजिश
जायसवाल ने आरोप लगाया की अलका काले और उसके पति ने पोषण आहार वितरण में भारी अनियमिता एवं भ्रस्टाचार किया है जिसकी जाँच को प्रभावित करने के लिए यह घिनोनी साजिश रची है ।