हरदा। आज टिमरनी नगर में कांग्रेस जनों ने मुख्य बस्ती स्टेशन रोड में हो रही देरी और गुणवत्ता हीन सड़क को लेकर प्रदर्शन किया ,टिमरनी कांग्रेस मंडलम अध्यक्ष जितेंद्र सोनकिया ने कहा की पिछले सात महीने पहले भी हमारे द्वारा सद्बुद्धि यज्ञ किया था ,परन्तु एक साल से अधिक समय हो जाने पर भी अभी तक रोड नहीं बन पाया है जिसके कारण आम जनता और व्यापारी बहुत परेशान हैं।
वही नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष जायसवाल ने कहा कि नगर परिषद द्वारा लगातार जनहित के मुद्दों को नजरअंदाज किया जा रहा है एवम भ्रष्टाचार चरम पर है ,भारी अनियमितता है ,विरोध प्रदर्शन के दौरान मंडी विधायक प्रतिनिधि गंगाराम गुर्जर,महेंद्र मौर्य ने भी नगर परिषद की कमियां बताई।
वही ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद सोलंकी ने कहा कि जल्दी ही टिमरनी विधायक अभिजीत शाह के नेतृत्व में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन में मुख्य रूप से विक्रम सिंह चौहान पार्षद हीरा घुरे, शेंकी उपाध्याय,ऋतु सोलंकी ,युसूफ गौरी मनवीर रघुवंशी,सचिन सेठ,गिरीश घुरे,प्रकाश चाचरे राजेश नाथ ,शिवम् कनोजिया,अजय राजघुरे, नंदु बड़ोदिया,श्रीकर गद्रे सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।