टिमरनी : शहरी क्षेत्र टिमरनी के पेयजल व्यवस्था की दृष्टि से क्षेत्र के कुऒ का जीर्णोधार एवं साफ सफाई व्यवस्था का कार्य अध्यक्ष नगर परिषद टिमरनी श्री देवेंद्र भारद्वाज के निर्देश अनुसार नगर परिषद द्वारा कार्य प्रारंभ कराए जाकर आज वार्ड क्रमांक 12 नीम कुआं से प्रारंभ कराया गया जिसमें कों से मिट्टी गल आदि निकाल कर साफ सफाई कार्य कराया जा रहा है एवं जीणोदार कार्य कराया जा रहा इसी के साथ शहर में स्थित अन्य पेयजल स्रोत कुओं क्रमशः तंबोली कुआं वार्ड क्रमांक 9, चिताला कुआं वार्ड क्रमांक 8 एवं मंडी कुआं वार्ड क्रमांक का भी सफाई कर पेयजल व्यवस्था की दृष्टि से कराया जाएगा।
श्री देवेंद्र भारद्वाज अध्यक्ष नगर परिषद टिमरनी द्वारा बताया कि वर्तमान में गर्मी के मौसम में सभी को कुओं का शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो
दृष्टि से साफ सफाई का कार्य कराया जा रहा है जिससे जनता को पेयजल व्यवस्था सुचारू उपलब्ध हो सके।
बिग ब्रेकिंग रहटगांव : 17 मजदूरों को ले जा रहा पिकअप वाहन पलटा, 07 मजदूर गंभीर घायल