टिमरनी: जादू टोने के शक में धारदार हथियार से एक युवक ने बुजुर्ग पर किया प्राण घातक हमला ! शरीर पर किए कई बार, टिमरनी पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
टिमरनी। पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे के कुशल मार्ग दर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश्वरी महोबिया तथा एसडीओपी टिमरनी आकांक्षा तलया के निर्देशन में थाना टिमरनी की पुलिस ठीम को कस्बा टिमरनी में एक बुजुर्ग पर हत्या के प्रयास करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता मिली है। मामले में गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग का हरदा में इलाज चला। उसके शरीर पर कई जगह गंभीर चोट आई हुई है।
क्या था पूरा मामला।
पुलिस ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया की दिनांक 12/09/24 को फरियादी यतीन्द्र कनेरिया पिता डोंगर सिंह कनेरिया उम्र 35 साल निवासी वार्ड क्र ।। टिमरनी थाना हाजिर आकर रिपोर्ट किया कि सुबह करीबन 09/30 बजे की बात है. मैं तथा मेरे पिताजी डोंगरसिह के साथ बाजार से सब्जी लेकर घर वापस आ रहे थे। जैसे ही हम अमित राठौर के घर के सामने इतवारा बाजार टिमरनी पहुँचे वहा जितेन्द्र उर्फ जित्तू मिला और पुराने झगडे विवाद की बातो को लेकर बोला कि तुमने मेरे माता पिता को जादू टोना करके मारा है।
, उसी बात को लेकर हम दोनो को मां बहन की गंदी गंदी गालिया देने लगा. जितेन्द्र ने हाथ में रखी धारदार लोहे की दराती से मेरे पिता डोंगरसिंह को जान से मारने की नियत से गर्दन के उपर मारा, पापा झुक गये तो उनके बांये तरफ सीने पर चोट आई और फिर जितू में कई वार किये जो पिताजी के कंधे पर, पसली, ओंठ में चोट आकर बहुत खुन निकलने लगा।फिर जित्तू हमे जान से मारने की धमकी देते हुआ वहा से भाग गया था।
जो फस्यादी यतीन्द्र कनेरिया पिता डोंगर सिंह कनेरिया उम्र 35 साल निवासी वार्ड क्र ।। टिमरनी की रिपोर्ट पर से थाना टिमरनी में अपराध क्र 415/24 थारा 296,109(1),351 (3) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस व्दारा की गई कार्यवाहीः-
कस्बा टिमरनी में त्यौहारों के समय गंभीर घटना घटित होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी तथा क्षेत्र का महौल तनाव पूर्ण हो गया था। वरिष्ठ अधिकारियो के व्दारा आरोपी जितेन्द्र उर्फ जित्तू की तलाश पतास्सी हेतु विशेष दिशानिर्देश देकर तत्काल 02 अलग अलग टीमें गठित की गई थी। जिन्होने विशेष प्रयास कर आरोपी जितेन्द्र उर्फ जितू पिता कालू राम खंगार उम्र 32 साल निवासी वार्ड क्र 15 खंगार मोहल्ला को बाहर फरार होने से पूर्व ही सुरेन्द्र धनगर के खले के पास सौताडा रोड टिमरनी से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस व्दारा आरोपी जितेन्द्र उर्फ जित्तू से घटना में प्रयुक्त आलाजरर एक धारदार लोहे की दराती जप्त कर ली है। आरोपी को आज दिनाँक 13/09/24 को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहा से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल हरदा में दाखिल किया गया।
पुलिस टीम को इनाम देगे हरदा एसपी,,
पुलिस अधीक्षक श्री चौकसे व्दारा हत्या के प्रयास के प्रकरण के आरोपी को तत्परता से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त करने वाली टीम थाना प्रभारी संजय चौकसे, उनि उदयरामसिंह चौहान, सउनि राजेश रघुवंशी, सउनि हेरम्बदास पाण्डेय, प्रआर. 216 शांतिलाल, प्र.आर. 333 देवेन्द्र सूरमा, प्रआर 76 नीलेश तिवारी, आर.क्र. 178 अभिलेष, आर.क्र. 342 प्रतीक यादव, आर.क्र. 275 महेन्द्र रघुवंशी प्र.आर. 28 राजेश गुर्जर एवं प्र.आर. 25 संजय वामने प्र.आर. 124 मनोज नागले को नगद ईनाम देने की घोषणा की है।