टिमरनी पुलिस ने 12 वर्ष से फरार स्थाई वारंटियों को राजस्थान से किया गिरफ्तार, गौवंश से जुड़ा था मामला!
हरदा। पुलिस अधीक्षक हरदा अभिनव चौकसे के कुशल मार्ग दर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर.डी प्रजापति एवं राजेश्वरी महोबिया तथा एसडीओपी टिमरनी आकांक्षा तलया के निर्देशन मे थाना टिमरनी की पुलिस टीम को स्थाई वारंटियो की धर पकड अभियान मे स्थाई वारंटियो को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त हुई है।
घटना का विवरण:-
पुलिस अधीक्षक महोदय हरदा श्री अभिनव चौकसे व्दारा जिले/दिगर प्रांत के फरार स्थाई वारंटियो को गिरफ्तार करने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसीक्रम मे आज दिनाँक 12/09/24 को थाना टिमरनी पुलिस व्दारा थाना डिग्गी जिला टोंक राजस्थान से उधघोशित स्थाई वारंटी (1) नौसाद पिता आमीन खान (2) कलाम पिता अलादीन, (3) इकबाल पिता हुसैन (4) गोपाल पिता हीरालाल गुर्जर, (5) अब्दुल मजीद पिता बाबू खां सभी निवासी स्लामपुरा थाना डिग्गी जिला टोक राज्य राजस्थान के तामील किये गये।
संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना टिमरनी के अपराध क्रमांक 138/12 धारा 4,9,6,9, गो वंश प्रतिषेध अधिनियम 11 (घ) पशु कुरता अधिनियम मे माननीय न्यायालय व्दारा दिनाँक 15/12/17 उक्त आरोपियो व्दारा माननीय न्यायालय मे पेशी पर उपस्थित नही होने व फरार होने से स्थाई वारंट जारी किये गये थे उक्त स्थाई वारंट तामील हेतु टीम गठित की गई थी गठीत टीम के व्दारा 12 वर्ष पुराने स्थाई पाँच स्थाई वारंट तामील किया गये। उक्त स्थाई वारंटियो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जो आरोपी को माननीय न्यायालय के आदेश के पालन में न्यायिक अभिरक्षा मे जिला जेल हरदा मे बंद किया गया।
पुलिस व्दारा की गई कार्यवाहीः-
पुलिस अधीक्षक हरदा अभिनव चौकसे व्दारा उक्त स्थाई वारंटी स्थाई वारंटी नौसाद पिता आमीन खान तथा कलाम पिता अलादीन दोनो निवासी स्लामपुरा थाना डिग्गी जिला टोक राज्य राजस्थान को गिरफ्तार करने वाली थाना प्रभारी संजय चौकसे की टीम सउनि रामभोग शर्मा, प्रआर. 198 लोकेश यादव, आर.342 प्रतीक यादव को नगद ईनाम देने की घोषणा की गई है।