ब्रेकिंग
कलयुगी बहु बेटे का काला कारनामा : सम्पत्ति हड़पने पिता को बंधक बना,मारपीट कर जेल भेजने की दी धमकी रूस में 8.8 तीव्रता वाले भूकंप से सुनामी, 4 मीटर ऊंची लहरें उठीं 31 जवानों भरी सेना की बस उत्तराखंड में पलटी ट्रंप ने फिर दी धमकी कहा- जल्द ट्रेड डील करे भारत, वरना लगा दूंगा 25 प्रतिशत टैरिफ मप्र में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी, कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी देश की टॉप आईटी कंपनियों क्यों कर रही कर्मचारियों की संख्या में कटौती कोविड वैक्सीन से 90 फीसदी मौतों से हुआ बचाव, नई रिपोर्ट से हुआ खुलासा 22 अप्रैल का बदला हमने 22 मिनट में लिया: मोदी वन्यजीवों के बेहतर संरक्षण का आदर्श केन्द्र बना मप्र लोकसभा में राहुल ने सरकार को हिलाकर रख दिया

हरदा: कर्मचारियों की समस्या निराकरण के लिये परामर्शदात्री समिति की बैठक आयोजित करें : कलेक्टर श्री सिंह ने अधिकारियों को दिये निर्देश

हरदा। कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिये है कि अपने-अपने विभाग के अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारियों की विभागीय समस्याओं का नियमित रूप से निराकरण करें तथा इसके लिये समय-समय पर विभागीय परामर्शदात्री समिति की बैठक आयोजित की जाएं। उन्होने सभी एसडीएम को अपने-अपने स्तर पर भी इस तरह की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कहा कि जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक शीघ्र ही आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती सविता झानिया, संयुक्त कलेक्टर श्री संजीव नागू व सुश्री रजनी वर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

जल जीवन मिशन की पेयजल योजनाओं को शीघ्रता से पूर्ण कराएं

- Install Android App -

कलेक्टर श्री सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिले में अपने-अपने विभाग से संबंधित अनुकम्पा नियुक्ति व सेवा निवृत्त कर्मचारियों के पेंशन संबंधित लंबित प्रकरणों का नियमित रूप से निराकरण किया जाए। उन्होने कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी तथा जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित जल जीवन मिशन की पेयजल योजनाओं को शीघ्रता से पूर्ण कराएं तथा पूर्ण हो चुकी योजनाओं को पंचायतों को हेण्डओवर करने की कार्यवाही में गति लाई जायें। उन्होने सभी अधिकारियों से कहा कि अपनी-अपनी विभागीय योजनाओं के हितग्राहियों के ई-केवायसी की कार्यवाही पर विशेष ध्यान दें। कलेक्टर श्री सिंह ने शिक्षा विभाग व अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्कूलों व छात्रावासों में विद्यार्थियों के प्रवेश के लिये व्यवस्थित कार्ययोजना बनाकर जरूरी तैयारी करें।

स्कूल, अस्पताल व आंगनवाड़ी केन्द्रों में पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करें

कलेक्टर श्री सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जीआईएस पोर्टल पर अपने-अपने विभाग की मूलभूत जानकारी दर्ज करायें। उन्होने जीआईएस पोर्टल पर जिले के सभी स्कूलों, आंगनवाड़ी केन्द्रों, सड़कों जैसी जानकारी दर्ज कराने के लिये कहा। उन्होने सभी अधिकारियों से कहा कि जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों तथा सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का निराकरण नियमित रूप से किया जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में निर्देश दिये कि सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों, स्कूलों व शासकीय अस्पतालों में पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होने सभी अधिकारियों से कहा कि अपने-अपने कार्यालयों के बाहर सूचना का अधिकार व लोक सेवा अधिनियम में शामिल सेवाओं की समय सीमा बोर्ड पर प्रदर्शित करें। उन्होने राजस्व विभाग के अधिकारियों को वसूली बढ़ाने के निर्देश भी दिये।