ब्रेकिंग
Bhopal harda: राजपूत छात्रावास में हुई दुर्भाग्यपूर्ण  घटना के संदर्भ में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने मुख... बीएचआरसी टीम की नई मानवीय पहल: जरुरतमंदों के लिए कपड़ों का वितरण अभियान किया शुरू, जरूरतमंदों को कपड... हरदा में ऑटो रिक्शा रैली के माध्यम से दिया गया नशा मुक्ति का संदेश 19 साल में भी दुकान बिक्री की राशि जमा नहीं चेहरा देखकर कार्रवाई कर रही हरदा नगर पालिका – बकायेदारों... भारत और ब्रिटेन ने मुक्त व्यापार समझौते पर किए हस्ताक्षर हरदा लायंस क्लब ने हरियाली अमावस्या पर किया पौधारोपण  सीबीएसई बोर्ड के क्षेत्रीय निदेशक विकास अग्रवाल ने स्कूल संचालक से की अभद्रता हरदा: सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की जान बचायें और 25 हजार रूपये पायें मुंबई ट्रेन ब्लास्ट : सभी 12 दोषियों को बरी करने पर रोक रूस : 50 यात्रियों को ले जा रहा विमान क्रैश

Today Gold Silver Price : सोने के भाव में आई तेजी एक माह में आश्चर्यजनक कीमत बढ़ी

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भोपाल। जैसे जैसे शादी ब्याह के सीजन आ रहे है वैसे ही सोने के भाव में अब तेजी आने लगी है। ज्ञात हो कि 7 मार्च को सोने का औसतन रेट 65000 रुपये के करीब था| आज 21 मार्च को सोने का भाव 67000रुपये हो गया है। अभी कुछ दिनों यह रेट और बढ़ सकते है। वहीं 11 से 19 मार्च तक भी सोने के भाव में कम ज्यादा होकर 65500 तक बना हुआ था फिर अचानक तेजी आई और आज 67000 के पास पहुंच चुका है। 24 कैरेट गोल्ड कीमत 6697 प्रति ग्राम है। 22 कैरेट की कीमत 6134रुपये प्रतिग्राम है।

- Install Android App -

आज चांदी के भाव 78500रुपये प्रति किलों  है
हम चांदी की बात करें तो आज चांदी की कीमतों में भी बढ़ोत्तरी हुई है। 16 मार्च को चांदी प्रति तौला 773 रुपये थी आज उसकी कीमत बढ़कर 785 रुपये प्रति तौला हो गई। चांदी की कीमत में अब लगातार बढोत्तरी देखी जा रही है। आज चांदी की कीमत 78500रुपये प्रति किलों हो गई है।